Shahdol News: 40 दिन में नहीं बने सरफा डैम के पाए
- 23 अगस्त की रात टूटे थे सात पाए, पानी बह जाने से शहर में पेयजल आपूर्ति पर असर
- सरफा में चिन्हित स्थान पर ज्यादा पानी भराव के बाद शुक्रवार दोपहर फिल्टर प्लांट तक पानी चढ़ पाया।
- नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी भी चाह रहे थे कि अधिकारी नीचे डैम तक नहीं जाएं।
Shahdol News: शहर में एक माह से ज्यादा समय से नागरिक पीने के पानी की अनियमित व कम सप्लाई की समस्या से जूझ रहे हैं। यहां सरफा डैम से पेयजल की आपूर्ति होती है। 23 अगस्त की रात तेज बारिश के बाद डैम के सात पाए टूट गए तो उसके मरम्मत में नगर पालिका द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है।
एक माह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी पाया निर्माण के लिए नगर पालिका का टेंडर जारी नहीं हुआ। तो पेयजल आपूर्ति के लिए वैकल्पिक इंतजाम किया गया है। इंटकवेल के पास खुदाई कर अस्थाई बंधा बनाया गया है। इससे सरफा में चिन्हित स्थान पर ज्यादा पानी भराव के बाद शुक्रवार दोपहर फिल्टर प्लांट तक पानी चढ़ पाया।
नगर पालिका सीएमओ अक्षत बुंदेला का कहना है कि शनिवार से नागरिकों को जरूरत का पानी मिलने लगेगा। उम्मीद है कि टीएस पास हो जाने के बाद सोमवार तक डैम में पाया निर्माण के लिए टेंडर जारी हो जाएगा। इस बीच शहर में कई वार्ड में जरूरत का आधा व उससे भी कम पानी मिलने से आमजन परेशान हैं। नागरिकों द्वारा नलकूप व हैंडपंप से पानी का इंतजाम कर काम चलाया जा रहा है।
सरफा किनारे तक पहुंचकर भी विधायक-कलेक्टर ने नहीं देखी थी व्यवस्था
सरफा डैम के समीप एक पेड़ मां के नाम अभियान में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन 28 सितंबर को किया गया। यहां स्थानीय विधायक मनीषा सिंह और कलेक्टर डॉ. केदार सिंह बतौर अतिथि पहुंचे थे। नागरिकों ने बताया कि इस दौरान सरफा में डैम का जायजा लेना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी भी चाह रहे थे कि अधिकारी नीचे डैम तक नहीं जाएं। उस समय डैम के जलभराव क्षेत्र में अस्थाई बंधा निर्माण का कार्य प्रारंभिक चरण में था।
ऑफिस व काम पर जाने में विलंब
डीएमएफ शाखा में सेवाएं दे रहीं एक महिला कर्मचारी ने बताया कि नगर पालिका द्वारा अनियमित पेयजल आपूर्ति के कारण पैसे से पानी खरीदकर काम चलाना पड़ रहा है। कई बार ऑफिस आ जाने के बाद दोपहर में पानी सप्लाई होने से भर ही नहीं पाते।
यही समस्या दुकान जाने वाले व दूसरे नागरिकों की है। सब्जी दुकान लगाने वाले रामदीन ने बताया कि सुबह-सुबह उठकर दुकान के लिए जाना पड़ता है। ऐसे में समय पर पानी नहीं आने से पूरे दिन का शेड्यूल बिगड़ जाता है।