Shahdol News: निजी कंपनी ने लल्लू सिंह चौक पर पाइप लाइन को पहुंचाया नुकसान
- लाखों लीटर पीने का पानी व्यर्थ बहा
- नपा अमले ने जब्त की मशीन, सुरक्षा निधि से नुकसान की भरपाई
- करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद लीकेज ठीक हो सका।
Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-16 10:04 GMT
Shahdol News: लल्लू सिंह चौक पर मंगलवार सुबह लाखों लीटर पीने का पानी व्यर्थ बह गया। यहां निजी कंपनी द्वारा ओएफसी (ऑप्टिक फाइबर केबल) बिछाने के दौरान शहर में पेयजल आपूर्ति की मेन सप्लाई लाइन को नुकसान पहुंचाया गया।
इस पाइप लाइन के माध्यम से सरफा स्थित फिल्टर प्लांट से शहर में पानी टंकियों को भरा जाता है। पाइप लाइन को नुकसान के बाद टंकी भरने में विलंब हुआ। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद लीकेज ठीक हो सका।
इससे पहले नगर पालिका का अमला मौके पर पहुंचा और निजी कंपनी की मशीन स्पॉट पर ही जब्त कर पंचनामा तैयार किया। प्रभारी सीएमओ शरद द्विवेदी ने बताया कि कंपनी द्वारा जमा की गई सुरक्षा निधि से नुकसान की भरपाई की जाएगी।