Shahdol News: पुलिस-आबकारी ने नहीं सुनी तो ग्रामीणों ने पकड़ी शराब

  • जिला पंचायत सदस्य व ग्रामीणों ने लगाया पैकारी के आरोप
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने जब्त कर मौका पंचनामा तैयार किया।
  • ठीहे तक पहुंचाने के पहले शराब पकडक़र लोगों ने पुलिस को सूचना दी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-07 09:00 GMT

Shahdol News: थाना देवलोंद क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैरिहाई अंतर्गत ग्राम सथनी में ग्रामीणों ने बड़ी मात्रा में शराब की अवैध खेप पकडक़र पुलिस के हवाले किया। जिला पंचायत सदस्य दुर्गेश तिवारी की अगुवाई में ग्रामीणों ने शनिवार की रात अशोक सिंह एवं उसके साथी बेटू शुक्ला के पास से 13 हजार रुपए से अधिक कीमत की 196 बॉटल शराब पकड़ी, जिसे बाइक क्रमांक एमपी 17 एमक्यू 4397 में बोरी में रखकर अवैध परिवहन किया जा रहा था।

ठीहे तक पहुंचाने के पहले शराब पकडक़र लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब्त कर मौका पंचनामा तैयार किया। जिला पंचायत सदस्य दुर्गेश तिवारी ने बताया कि शराब की अवैध पैकारी व अवैध कारोबार को लेकर कई बार ज्ञापन के माध्यम से पुलिस व प्रशासन का ध्यान दिलाया गया लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर हमें यह कदम उठाना पड़ा।

उन्होंने आरोपित किया कि घरों में पीने के लिए शराब बनाने वालों पर ही कार्रवाई की जाती है, लेकिन पैकारी पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाती।

Tags:    

Similar News