Shahdol News: नवरात्रि पर्व, विराटेश्वरी धाम में उमड़ता है श्रद्धालुओं का सैलाब

  • धार्मिक आयोजन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, हर गतिविधि पर रखी जा रही नजर
  • प्रशासन की ओर से सुरक्षा और स्वच्छता के विशेष इंतजाम भी किए गए हैं
  • विभिन्न प्रकार की झांकियों और राधा-कृष्ण की भक्ति की झलक देखने को मिल रही है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-08 08:29 GMT

Shahdol News: संभागीय मुख्यालय शहडोल स्थित मां विराटेश्वरी धाम जिसे दुर्गा मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर विराटेश्वरी धाम में सुबह-शाम श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। यहां देवी दुर्गा की आराधना के लिए भक्तजन दूर-दूर से आते हैं।

इस पर पर्व को लेकर मंदिर परिसर में भव्य सजावट की गई है, जहां विभिन्न प्रकार की झांकियों और राधा-कृष्ण की भक्ति की झलक देखने को मिल रही है। श्रद्धालु हर दिन सुबह और शाम विशेष पूजा-अर्चना में भाग ले रहे हैं। प्रशासन की ओर से सुरक्षा और स्वच्छता के विशेष इंतजाम भी किए गए हैं, ताकि सभी भक्तों को सुगम दर्शन एवं संतोषजनक अनुभव मिल सके।

कंकाली माता मंदिर में चला सेवा अभियान

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की गतिविधि विकासार्थ विद्यार्थी (एसएफडी), सेवार्थ विद्यार्थी (एसएफएस) के माध्यम से अंतरा स्थित कंकाली माता मंदिर में सेवा अभियान चलाया गया। इसमें प्लास्टिक मुक्त तीर्थ क्षेत्र अभियान एवं स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत मंदिर परिसर में भीड़ नियंत्रण, पेयजल व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया गया।

इस अवसर पर अभाविप के विभाग संगठन मंत्री सावन सिंह, जिला संयोजक अखिलेश सिंह, विकासार्थ विद्यार्थी के प्रांत संयोजक सौरभ द्विवेदी, नगर मंत्री अमन त्रिपाठी, निधि पांडे, अंजली पांडे, शिवम वर्मा, सचिन काचेर, शिवा गौतम, रितेश मिश्रा, डाक्टर सिंह, उदय गुप्ता, राघवी पांडेय, दिशा सोनी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News