Shahdol News: एनएच-43 पर 9 साल से बन रही 73 किलोमीटर सडक़ का मामला

  • सांसद ने कहा- सडक़ निर्माण की धीमी गति से सीएम को कराएंगे अवगत
  • 2015 में परियोजना प्रारंभ हुई तो इसे निश्चित अवधि में पूरा किया जाना था
  • सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री से मांग रखेंगे कि सडक़ का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-11 11:45 GMT

Shahdol News: नेशनल हाइवे 43 पर शहडोल से उमरिया के बीच 73 किलोमीटर सडक़ का निर्माण 9 साल में पूरा नहीं होने की समस्या से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को अवगत कराया जाएगा।

शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह ने ‘दैनिक भास्कर’ को बताया कि सडक़ निर्माण में सबसे ज्यादा परेशानी रेलवे फाटक पर होती है और रास्ते में पडऩे वाले चारों रेलवे फाटक में कहीं भी आरओबी का निर्माण नहीं हुआ है।

2015 में परियोजना प्रारंभ हुई तो इसे निश्चित अवधि में पूरा किया जाना था, लेकिन ठेका कंपनी ने लगातार उदासीन रवैया अपनाया और अब इसका खामियाजा अंचल के नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है।

सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री से मांग रखेंगे कि सडक़ का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए। रेलवे फाटक पर बनने वाले आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) का काम शीघ्र पूरा करवाया जाए।

Tags:    

Similar News