Shahdol News: सडक़ के दोनों किनारों पर आधी सडक़ पर वाहनों का कब्जा

  • जाम लगने से परेशान वाहन चालकों ने कहा कुछ बैंकों के सामने ज्यादा समस्या
  • पार्किंग का इंतजाम नहीं होने के कारण ज्यादातर वाहन सडक़ पर पार्क हो रहे हैं।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-20 11:44 GMT

Shahdol News: अंबेडकर चौक से पांडवनगर रोड प्रारंभ होते ही सडक़ के दोनों किनारों पर आधी सडक़ में वाहनों के कब्जे के कारण आए दिन जाम लगना गंभीर समस्या बन गई है। वाहन चालकों ने बताया कि इस मार्ग पर जाम की समस्या धीरे-धीरे विकराल रूप लेती जा रही है।

सडक़ पर वाहनों के कारण दूसरे वाहनों को निकालना मुश्किल हो जाता है। यह समस्या पांडवनगर मार्ग के साथ ही शहर में उन स्थानों पर ज्यादा है, जहां कोई न कोई बैंक का संचालन होता है। शहर में संचालित कई बैंक ऐसे हैं, जिनके पास पार्किंग का इंतजाम नहीं होने के कारण ज्यादातर वाहन सडक़ पर पार्क हो रहे हैं।

इन स्थानों पर समस्या ज्यादा

अहिंसा चौक के समीप जाम लगना आम बात हो गई है। यहां न्यू गांधी चौक से इंदिरा चौक की ओर जाने पर चढ़ाई होने के कारण वाहन चालकों को ज्यादा गति के साथ निकलना होता है और आगे थोड़ी ही दूरी पर जाम लगने से हादसे की भी आशंका बनी रहती है।

इंदिरा चौक से न्यू गांधी चौक मार्ग पर अग्रसेन चौक से गुरूनानक चौक के बीच व चौक के समीप यही स्थिति रहती है। पुराना गांधी चौक से परमठ पहुंच मार्ग और परमठ से जैन मंदिर पहुंच मार्ग पर भी वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

अहिंसा चौक के समीप मनमाने पार्किंग पर संबंधित बैंक के मैनेजर से बात ही है। उन्हे बताया कि सडक़ पर वाहनों को खड़ी नहीं होने दिया जाए। शहर और दूसरे स्थानों पर ऐसी समस्या है तो सडक़ पर जाम लगने मामले में यातायात विभाग कार्रवाई करती है।

अक्षत बुंदेला सीएमओ शहडोल

Tags:    

Similar News