Shahdol News: नवरात्रि में बहाल नहीं हुई नर्मदा एक्सप्रेस

  • यात्रियों ने कहा-सांसद के उदासीन रवैये के कारण पूरी नहीं हो रही मांग
  • आवागमन में बढ़ जाती है परेशानी
  • नवरात्रि पर्व पर इन स्टेशनों के लिए ट्रेन नहीं होने से सबसे ज्यादा परेशानी जरूरतमंद यात्रियों को हो रही है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-05 13:28 GMT

Shahdol News: नवरात्रि पर्व पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) द्वारा संभागीय मुख्यालय शहडोल से गुजरने वाली 26 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इनमें से 18233-34 इंदौर-बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस के साथ ही 06617-18 कटनी-चिरिमिरी-कटनी मेमू और 08269-70 चिरिमिरी-चंदिया-चिरिमिरी पैंसेजर ट्रेन को बहाल करने की मांग यात्रियों द्वारा की जा रही है।

सांसद हिमाद्री सिंह ने इस बारे में डीआरएम बिलासपुर से चर्चा के बाद ट्रेन बहाल नहीं होने पर रेलवे चेयरमेन से भी चर्चा करने की बात कही थी। इस बीच नवरात्रि प्रारंभ होने के दूसरे दिन भी एसईसीआर द्वारा ट्रेनों की बहाली नहीं की गई।

जिसके कारण नवरात्र पर्व पर मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों ने बताया कि अंचल के लोग बीरसिंहपुर स्थित मां बिरासनी देवी मंदिर और उचेहरा स्थित माँ ज्वालामुखी देवी मंदिर जाने के लिए नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन तक सफर करते हैं।

नवरात्रि पर्व पर इन स्टेशनों के लिए ट्रेन नहीं होने से सबसे ज्यादा परेशानी जरूरतमंद यात्रियों को हो रही है। नागरिकों का कहना है कि इस दिशा में सांसद का उदासीन रवैये के कारण लोगों की मांग पूरी नहीं हो रही है।

Tags:    

Similar News