Shahdol News: शहर में हो रहे अवैध कब्जों से आमजन परेशान

  • अतिक्रमण हटाने में लगातार लापरवाही बरत रही नगरपालिका
  • नगरपालिका द्वारा भवन का निर्माण कराया गया था, ताकि उनमें सब्जी की दुकानें लग सकें।
  • नगर पालिका अधिकारी द्वारा कहा गया था कि अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरु कराई जाएगी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-26 09:01 GMT

Shahdol News: फुटपाथ हो या शहर की सडक़ों का किनारा, हर जगह अवैध कब्जे हो रहे हैं। जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अतिक्रमण हटाने को लेकर नगरपालिका द्वारा कहा तो जाता है, लेकिन लगातार लापरवाही बरती जा रही है।

फुटपाथों पर कब्जा एवं दुकानदारों द्वारा सामने की ओर अतिक्रमण कर लिए जाने से आवागमन प्रभावित होता है। शहर के प्रमुख न्यू गांधी चौक से लेकर लगभग सभी फुटपाथों पर कब्जा हो चुके हैं। इसी प्रकार सब्जी मंडी के हालात और बदतर होते जा रहे हैं।

नगरपालिका द्वारा भवन का निर्माण कराया गया था, ताकि उनमें सब्जी की दुकानें लग सकें। हाल ही में लाखों खर्च कर मरम्मत कराया गया, लेकिन वह भवन ठेला स्टैंड बनकर रह गया है और दुकानें बाहर सडक़ पर लगने लगीं।

मंडी सडक़ से पैदल निकलना तक मुश्किल होता है। गांधी चौक से गंज रोड और मंडी के अंदर वाली रोड पर दोपहिया वाहन तक नहीं निकल पाते। सहकारी बैंक के दोनों ओर रास्ते में अतिक्रमण है। एक ओर तो पक्के निर्माण करा दिए गए, दूसरी ओर ठेला लगने से मार्ग संकीर्ण चुका है।

नगर पालिका अधिकारी द्वारा कहा गया था कि अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरु कराई जाएगी, लेकिन आज तक शुरु नहीं हो सका।

मुनादी कराई जा रही है। दो दिन पहले जेल बिल्डिंग के सामने फुटपाथ पर कब्जा हटाया गया है। सब्जी मंडी व शहर में जल्द ही अभियान शुरु किया जाएगा।

अक्षत बुंदेला, सीएमओ नगरपालिका

Tags:    

Similar News