Shahdol News: 10 साल की बच्ची को चढ़ा दिमागी बुखार, जिले के डॉक्टरों ने खड़े किए हाथ

  • समिति के लोगों ने बच्ची का इलाज करा बचाई जान
  • बच्ची को मेडिकल कॉलेज ले गए, वहां भी यही जवाब मिला कि इसका उपचार बाहर ही हो पाएगा।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-11 08:47 GMT

Shahdol News: जिले के ग्राम पंचायत उधिया निवासी 10 वर्ष की बच्ची को दिमागी बुखार चढ़ा, मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए। आर्थिक रूप से विपन्न पिता के पास बाहर ले जाने की समस्या आई, तब गांव के मंदिर सेवा समिति के लोगों ने आर्थिक मदद जुटाकर बिलासपुर में उपचार कराया, बच्ची अब स्वस्थ है।

बद्री प्रसाद यादव की पुत्री अनामिक यादव (नंदू) को अचानक बुखार आया, जो कई दिनों तक बना रहा। पिता ने शहडोल के निजी चिकित्सालय में भर्ती किया, कुछ दिनों बाद कहा गया कि दिमागी बुखार हो गया है, हमारे बस की बात नहीं है।

इसके बाद बच्ची को मेडिकल कॉलेज ले गए, वहां भी यही जवाब मिला कि इसका उपचार बाहर ही हो पाएगा। बद्री यादव की हैसियत ऐसी नहीं थी कि बाहर ले जा सके। इधर बच्ची की हालत बिगडक़र कोमा जैसी स्थिति में पहुंचती जा रही थी।

इस बीच गांव के संकट मोचन मंदिर सेवा समिति के लोगों ने चंदा के रूप में 35 हजार रुपए एकत्रित कर नंदू के पिता को देकर बिलासपुर जाने की व्यवस्था कराई। जहां कुछ दिनों के उपचार के बाद बच्ची ठीक हो गई। अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है।

Tags:    

Similar News