Shahdol News: बुढ़ार जेल में पानी की कटौती से बंदी और कर्मचारी परेशान
- संयुक्त संचालक के निर्देश पर भी अमल नहीं
- फिल्टर प्लांट से उपजेल तक पानी पहुंचाया जाएगा।
- हाईटीडीएस पानी की जांच के लिए भोपाल से टीम भी पहुंची।
Shahdol News: उपजेल बुढ़ार में हाई टीडीएस पानी मिलने के बाद संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा प्रतिदिन तीन टैंकर पानी आपूर्ति के निर्देश नगर परिषद बुढ़ार को दिए हैं।
इस पर नगर परिषद द्वारा एक टैंकर व कभी-कभार दो टैंकर पानी की ही आपूर्ति की जा रही है। इससे जेल में रहने वाले बंदियों के साथ ही कर्मचारी व उनके परिजन परेशान हैं। बता दें कि बंदियों की समस्या पर मानव अधिकार आयोग में शिकायत होने के बाद 30 अगस्त को सुनवाई हुई थी।
इसके बाद हाईटीडीएस पानी की जांच के लिए भोपाल से टीम भी पहुंची। अब अगली सुनवाई 6 दिसंबर को होनी है। इस बीच बंदियों के परिजनों का आरोप है कि जेल में साफ पानी की व्यवस्था नहीं होने से बंदी त्वचा संबंधी बीमारी की चपेट में पहले ही आ चुके हैं।
टेंडर के बाद भी गति धीमी
बुढ़ार उपजेल में पानी के इंतजाम के लिए डीएमएफ के माध्यम से 16 लाख 45 हजार का टेंडर निकला है। इसमें फिल्टर प्लांट से उपजेल तक पानी पहुंचाया जाएगा। इस काम की गति धीमी होने के कारण जेल में पानी की समस्या बनी हुई है। इसके लिए यहां प्रतिदिन तीन टैंकर पानी सप्लाई की मांग की जा रही है।