Shahdol News: किसानों की फसल 10 साल पुराने भाव पर खरीदना ही शोषण

  • कांग्रेस पार्टी ने निकाली किसान न्याय यात्रा, छतवई में सभा समापन उपरांत सौंपा ज्ञापन
  • सरकार द्वारा उनकी फसलों को 10 वर्ष पुराने भाव से ही आज भी खरीदा जा रहा है।
  • गेहूं का समर्थन मूल्य 2 हजार सात सौ रूपए और धान का तीन हजार एक सौ रूपए किया जाए

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-21 13:04 GMT

Shahdol News: भारी वर्षा, खाद-बीज की कमी से किसानों की फसलें खासतौर पर सोयाबीन, उड़द, धान एवं अन्य दलहन खराब हो गई है और किसान इस समय भारी आर्थिक परेशानी से जूझ रहा है। सरकार द्वारा उनकी फसलों को 10 वर्ष पुराने भाव से ही आज भी खरीदा जा रहा है। दूसरी ओर किसानों को भारी भरकम बिजली के बिल दिये गये हैं। बिल जमा न करने पर उनके बिजली के मीटर काटने से लेकर मोटर पम्प आदि जब्त किया जा रहा है।

छतवई में आयोजित जनसभा में यह बात कांग्रेस नेताओं ने कही। यहां सभा उपरांत राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इसमें मांग रखी गई कि किसानों को सोयाबीन का मूल्य 6 हजार रूपए प्रति क्विंटल दिया जाए और चालीस की सौ प्रतिशत खरीदी की जाए।

गेहूं का समर्थन मूल्य 2 हजार सात सौ रूपए और धान का तीन हजार एक सौ रूपए किया जाए, केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू एवं उत्तरप्रदेश के राज्य मंत्री रघुराज सिंह द्वारा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के प्रति अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें आतंकवादी कहने को लेकर दोनों भाजपा नेताओं के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के निर्देश जारी किये जाएं।

कांग्रेस पार्टी द्वारा शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय से न्याय यात्रा निकाली गई जो लल्लू सिंह चौक, न्यू बसस्टैंड होते हुए छतवई पहुंची। इसमें बड़ी संख्या में किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता ट्रैक्टर लेकर शामिल हुए। इस अवसर पर इस अवसर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, यात्रा प्रभारी विधायक नारायण पट्टा, नगरपालिका अध्यक्ष घनश्याम जयसवाल, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष अजय अवस्थी, रविंद्र तिवारी, कुलदीप निगम, पीयूष शुक्ला, भानू दीक्षित, अनुज मिश्रा, प्रभात पांडेय, आशीष तिवारी, सिराज खान, महमूद अहमद, सुनील खरे, अशोक बजाज, पूर्व विधायक रामपाल, नीरज द्विवेदी, अनुपम गौतम, उमा धुर्वे, नोशरमा खान, मुबारक मास्टर, सुफियान खान व दलप्रताप ङ्क्षसह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News