Shahdol News: सीआरपीएफ जवान का पार्थिव शरीर पहुंचते ही शोक में डूबा गांव
- गार्ड ऑफ ऑनर के बीच गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार
- हरियाणा विधानसभा चुनाव में उनकी ड्यूटी जिला कैथल के पुंडरी विधानसभा क्षेत्र में लगी थी।
- हरियाणा जाने के कुछ दिन पहले ही वे अपने गांव आए थे।
Shahdol News: जिले के देवलोंद थाना क्षेत्र निवासी सीआरपीएफ के जवान गोविंद प्रसाद मिश्रा का पार्थिव शरीर जैसे गांव पहुंचा, पूरा माहौल गमगीन हो गया। मंगलवार की शाम उनका अंतिम संस्कार किया गया। इसके पहले जवान के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
गौरतलब है कि तहसील ब्यौहारी थाना देवलोंद के ग्राम नादो अनहरा निवासी 38 वर्षीय सीआरपीएफ जवान गोविंद प्रसाद मिश्रा पिता भुवनेश्वर प्रसाद मिश्रा की हरियाणा राज्य में चुनाव ड्यूटी के दौरान ह्दयाघात से मौत हो गई थी। वे सीआरपीएफ भोपाल बटालियन में पदस्थ थे।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में उनकी ड्यूटी जिला कैथल के पुंडरी विधानसभा क्षेत्र में लगी थी। जहां ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। उनके पार्थिव शरीर को विभाग की विशेष गाड़ी से यहां लाया गया। प्रशासन की ओर से तहसीलदार, थाना प्रभारी व सीआरपीएफ के आए जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। हरियाणा जाने के कुछ दिन पहले ही वे अपने गांव आए थे। गोविंद के तीन बच्चे सात, 6 वर्ष एवं 10 माह के हैं।