Shahdol News: मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में डायलिसिस व सोनोग्राफी सुविधा बढ़ाने की मांग
- मेडिकल कॉलेज में जरूरी सुविधाएं नहीं
- युवक कांग्रेस की जिला इकाई द्वारा गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा गया
- मेट्रो शहरों में समुचित ईलाज कराने में सभी लोग सक्षम नहीं है।
Shahdol News: मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस, सोनोग्राफी जैसी अन्य सुविधाओं के साथ ही कार्डिलॉजिस्ट, न्योरोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट, गेस्ट्रोलॉजिस्ट जैसे विशेषज्ञों की कमी बनी हुई है। जिसके कारण मरीजों को उचित उपचार सुविधा नहीं मिल पा रही है।
युवक कांग्रेस की जिला इकाई द्वारा गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि वर्ष 2018-19 से प्रारंभ शहडोल मेडिकल कॉलेज में आज भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। कोरम पूरा करने के लिए ही संचालित हो रहा है।
पिछड़ा एवं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की जनता को ईलाज कराने जबलपुर, नागपुर एवं मुम्बई तक जाना पड़ता है। मेट्रो शहरों में समुचित ईलाज कराने में सभी लोग सक्षम नहीं है। संभागीय मुख्यालय होने की वजह से यहां उमरिया, अनूपपुर, डिंडौरी आदि शहरों से मरीज आते हैं।
यहां डायलिसिस, सोनोग्राफी, सिटी स्कैन, ब्लड बैंक, एमआरआई जैसी सुविधाएं न होने की वजह से मरीजों एवं उनके परिजनों को प्राईवेट अस्पताल जाना पड़ता है, जिससे उनके उपर आर्थिक बोझ बढ़ जाता है। उपरोक्त सुविधाओं के साथ रैन बसेरा की उपलब्धता और शाम की ओपीडी शुरु करने की मांग की गई है।
संगठन के जिलाध्यक्ष अनुपम गौतम के मार्गदर्शन में महासचिव निशांत जोशी की अध्यक्षता में ज्ञापन सौंपते समय उपाध्यक्ष अनुज सिंह, जुनैद खान, सनी खान, सोनू चौबे, इरफान खान, शिवम गोस्वामी, शेख अकीब, सोहेल आलम, मोहम्मद खालिद, विजय, गौरव, रहमान खान, अनुज सेन एवं अन्य उपस्थित रहे।