Shahdol News: भठिया मंदिर में टीका-चंदन चरणामृत प्रसाद वितरण बंद, श्रद्धालुओं ने जताई आपत्ति

  • तहसीलदार का तुगलकी फरमान
  • तहसीलदार के इस आदेश का विरोध श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय पुजारियों ने भी किया।
  • परंपरा सदियों से चली आ रही है, ऐसे में अचानक बंद करना उचित नहीं है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-10 08:32 GMT

Shahdol News: मां सिंहवाहिनी देवी मंदिर भठिया में श्रद्धालुओं को टीका-चंदन और चरणामृत प्रसाद वितरण की व्यवस्था बंद करवा दी गई। बुधवार सुबह तहसीलदार संदीप सिंह मंदिर पहुंचे और द्वार पर प्रार्थना उपरांत टीका, चंदन व श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में चरणामृत वितरित जाने की व्यवस्था पर रोक लगाने संबंधी मौखिक आदेश जारी कर दिया।

तहसीलदार के इस आदेश का विरोध श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय पुजारियों ने भी किया। कहा परंपरा सदियों से चली आ रही है, ऐसे में अचानक बंद करना उचित नहीं है।

बुधवार शाम कलेक्टर डॉ. केदार सिंह और एसपी कुमार प्रतीक भठिया मंदिर पहुंचे तो उन्हें तहसीलदार द्वारा जारी मौखिक आदेश की जानकारी दी गई। विरोध जताया।

इस संबंध में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने बताया कि नवरात्र पर्व पर भीड़ के कारण चरणामृत वितरण से श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो इसलिए तहसीलदार द्वारा ऐसा कहा गया होगा। बात करते हैं।

Tags:    

Similar News