बारिश में बढ़ी परेशानी: शहर की सडक़ों को लील रहा सीवर लाइन का कार्य

  • पाइप डालकर भूले गड्ढों की भराई
  • सीवर लाइन का काम पूरा हो तो हम सीसी रोड बनाएं या मरम्मत कराएं।
  • कई वार्डों में पाइप डालने के बाद यथा रूप में सडक़ नहीं बनाई गई।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-16 09:19 GMT

डिजिटल डेस्क,शहडोल। वार्ड क्रमांक 12/16 स्थित बाणगंगा रोड में सीवर लाइन डालने के लिए दो महीने पहले सडक़ की खुदाई कराई गई थी, लेकिन निर्माण एजेंसी द्वारा कार्य बीच में रोक दिया गया और जहां-जहां पाइप डाल दी गई वहां के गड्ढों को सीमेंट कांक्रीट से नहीं भरा गया।

अब सडक़ में बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं जिनमें भर रहा बरसाती पानी स्थानीय रहवासियों ही नहीं आवागमन में लोगों के लिए भारी परेशानी का कारण बना हुआ है। दीपक आटा चक्की के सामने से लेकर पुलिस लाइन मैदान और दूसरी ओर बाणगंगा के पास मेन रोड तक सडक़ में अनगिनत गड्ढे हैं।

वार्डवासी दीपक गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, चन्द्रमणि शर्मा आदि ने बताया कि घरों के सामने तालाब सा नजारा है। घर से बाहर निकलने में परेशानी होती है। जब कोई वाहन निकलते हैं तो उनके छींटे घरों तक आते हैं। इन्होंने बताया कि निर्माण के समय ठेकेदार से सीमेंटेट कार्य से भराई के लिए कहा गया था लेकिन ध्यान नहीं दिया गया।

गौरतलब है कि यही हाल शहर की अन्य सडक़ों का है। सीवर लाइन में मनमाना कार्य नागरिकों के लिए मुसीबत बना हुआ है। कई वार्डों में पाइप डालने के बाद यथा रूप में सडक़ नहीं बनाई गई। लोग शिकायत करते-करते थक चुके हैं।

नगरपालिका से बात करो तो कहा जाता है कि स्टीमेट तैयार है, सीवर लाइन का काम पूरा हो तो हम सीसी रोड बनाएं या मरम्मत कराएं। कुल मिलाकर फजीहत नागरिकों की ही हो रही है।

Tags:    

Similar News