शहडोल: मुडऩा पुल की मरम्मत का कार्य बुधवार से शुरु कराया गया

  • किनारों की मिट्टी बह गई व रोड का डामर उखड़ चुका था।
  • ऊपरी हिस्से में दरार आने के बाद भी आवागमन जारी था।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-29 09:50 GMT

डिजिटल डेस्क,शहडोल। बाढ़ के थपेड़ों से क्षतिग्रस्त हो चुके मुडऩा पुल की मरम्मत का कार्य बुधवार से शुरु कराया गया। एमपीआरडीसी के अधिकारियों के मार्गदर्शन में एजेंसी द्वारा कार्य कराया जा रहा है।

पहले दिन पुल के ऊपर की उखडक़र बह चुकी डामर के स्थान पर कंक्रीट से भराई कराई गई। दूसरे दिन गुरुवार को टूटकर गिरे रेलिंग को लगाने का कार्य किया जाएगा। गौरतलब है कि बीते 23-24 अगस्त को हुई मूसलाधार बारिश के कारण शहडोल-उमरिया जिले की सीमा पर आकाशवाणी के पास स्थित मुडऩा पुल क्षतिग्रस्त हो गया था।

किनारों की मिट्टी बह गई व रोड का डामर उखड़ चुका था। ऊपरी हिस्से में दरार आने के बाद भी आवागमन जारी था। हादसे की आशंका जताते हुए दैनिक भास्कर ने खबर का प्रकाशन किया था। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित एजेंसी को मरम्मत के निर्देश दिए थे।

Tags:    

Similar News