अनदेखी: 9 वर्ष से अधूरे एनएच-43 बायपास सर्विस रोड निर्माण में गुणवत्ता ताक पर

  • चालू नहीं हुई वीयूपी, सर्विस रोड में गड्ढे ही गड्ढे
  • यहां पर कई लोगों की जान जा चुकी है। इसके बाद भी संबंधित विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
  • निर्माण के समय गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिए जाने की वजह से बारिश के कारण रोड से डामर उखड़ चुका है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-23 11:51 GMT

डिजिटल डेेस्क,शहडोल। शहडोल से उमरिया के बीच नेशनल हाइवे क्रमांक 43 का कार्य नौ वर्ष बाद भी पूरा नहीं हुआ, वहीं रीवा रोड में राजा बाग के पास वीयूपी (व्हीकल अंडर पास) की सर्विस रोड दम तोड़ चुकी है।

वीयूपी निर्माण का कार्य अधर में लटके होने की वजह से वाहनों का आवागमन सर्विस रोड से ही होता है, लेकिन यह जर्जर हो चुकी है। निर्माण के समय गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिए जाने की वजह से बारिश के कारण रोड से डामर उखड़ चुका है तथा उनमें बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं।

उमरिया की जोर जाने वाले भारी व छोटे वाहन उनमें फंसकर हादसे का शिकार हो रहे हैं। एक दिन पहले बुधवार की दोपहर पाली जाते समय एक कार उसमें फंस गई। घंटों की मशक्कत के बाद निकल पाई।

लेटलतीफी बनी परेशानी की वजह

निर्माण पूरा हुए बिना हाइवे के इस बायपास को अघोषित तौर पर आवागमन के लिए खोल दिया गया है, जिसके कारण वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वीयूपी का कार्य तो महीनों से बंद पड़ा है, जिसके कारण अंडर ब्रिज के निकलते समय वाहन हादसे का शिकार होते रहते है।

यहां पर कई लोगों की जान जा चुकी है। इसके बाद भी संबंधित विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Tags:    

Similar News