नागरिकों ने कहा: शहर में चल रहे निर्माण में मनमानी पर अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

  • सीवर लाइन निर्माण में खुलेआम भर्राशाही
  • यहां काम में प्लानिंग का अभाव है। इसका खामियाजा आमजनों को भुगतना पड़ रहा है।
  • सडक़ की खुदाई कर काम पूरा नहीं होने से वार्डवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-27 10:45 GMT

डिजिटल डेस्क,शहडोल। सीवर लाइन निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदार की मनमानी से नागरिक परेशान हैं। काम के दौरान आधे-अधूरे निर्माण कार्यों ने परेशानी ज्यादा बढ़ा दी है। नागरिकों ने बताया कि कहीं चेंबर की ऊंचाई ज्यादा है तो कहीं पाइप लाइन बिछाने के बाद सडक़ की सही मरम्मत नहीं करने से आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

प्लानिंग का अभाव, लोग हो रहे परेशान

नागरिकों ने बताया कि सीवर लाइन ठेकेदार एक वार्ड में काम शुरू कर उसे पूरा करने के बाद दूसरे वार्ड में काम प्रारंभ करते तो लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं होती। यहां काम में प्लानिंग का अभाव है। इसका खामियाजा आमजनों को भुगतना पड़ रहा है।

वार्ड 14- अंबेडकर चौक से बीएसएनएल पहुंच मार्ग पर वार्ड क्रमांक 14 में सीवर लाइन ठेकेदार ने पाइप लाइन बिछाने के बाद सडक़ मरम्मत में लापरवाही बरती। यहां सडक़ बनने के बाद भी बड़ा गड्ढा है। नागरिकों ने बताया कि रात में पैदल चलने वाले नागरिक गड्ढे में गिरकर चोटिल हो रहे हैं।

वार्ड 22- देवांता अस्पताल के पीछे की इस गली में पाइप लाइन बिछाने के बाद सीवर लाइन ठेकेदार ने सडक़ का निर्माण किया तो चेंबर की ऊंचाई इतना अधिक है कि लोग परेशान हैं। वाहन चालकों ने बताया कि कार के फंसने की आशंका बनी रहती है।

वार्ड 23- यहां एक साल पहले आधे हिस्से में पाइप लाइन बिछाने के बाद आधा काम छोड़ दिया गया। सडक़ की खुदाई कर काम पूरा नहीं होने से वार्डवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

एक्सटेंशन पर एक्सटेंशन

सीवर लाइन ठेकेदार को काम मार्च 2024 तक पूरा करना था, इस अवधि में काम पूरा नहीं होने के बाद 6 माह का एक्सटेंशन दिया गया है। जानकार बताते हैं कि काम की गति बेहद धीमी है। अब तक लगभग 60 प्रतिशत की काम हुआ है।

भोपाल में रखेंगे बात

नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल ने बताया कि ठेकेदार को 6 किलोमीटर रोड रेस्टोरेशन का काम करना था। कुछ काम शिवम कॉलोनी व बड़ी भीठ में हुआ है। सोहागपुर में काम ही शुरू नहीं हुआ। सीवर लाइन को लेकर भोपाल में बैठक प्रस्तावित है। वहां ठेकेदार की कमियों को रखेंगे।

Tags:    

Similar News