शहडोल: नए आईएएस पर हावी अफसरशाही सरकारी गाड़ी से निपटा रहे रिश्तेदारी
- नए आईएएस पर हावी अफसरशाही सरकारी गाड़ी से निपटा रहे रिश्तेदारी
- शादी की छुट्टी पर एसडीएम ले गए शासकीय वाहन, ड्राइवर को सिंगरौली से बस से रवाना किया शहडोल
डिजिटल डेस्क, शहडोल। नए नवेले आईएएस पर अफसरशाही ऐसी हावी हुई कि वे सरकारी गाड़ी से ही रिश्तेदारी निपटा रहे हैं। शहडोल के सोहागपुर में पदस्थ एसडीएम 2021 बैच के आईएएस अरविंद शाह ने 17 फरवरी से 8 मार्च तक शादी के लिए अवकाश लिया तो शहडोल से गृह जिला सिंगरौली जाने लिए सरकारी गाड़ी भी साथ ले गए। बोलेरो क्रमांक एमपी 02 एबी 7418 को अपने साथ ले जाने के दौरान वे शहडोल से ड्राइवर रमेश कुमार वर्मा (पप्पू) को साथ ले गए और रविवार दोपहर बस से शहडोल के लिए रवाना कर दिया। इस संबंध में कलेक्टर वंदना वैद्य ने बताया कि एसडीएम द्वारा सरकारी वाहन को सिंगरौली ले जाने संबंधी जानकारी नहीं है, पता करवाते हैं। दूसरी ओर सरकारी वाहनों के उपयोग को लेकर जानकार बताते हैं कि शासकीय वाहन को अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र से बाहर नहीं ले जा सकते हैं। अपरिहार्य कारणों से यदि कार्यक्षेत्र से बाहर ले जाने की आवश्यकता पड़ती भी है तो उच्चाधिकारियों को जानकारी देने के साथ ही अनुमति लिया जाना आवश्यक है।