शहडोल: किसानों की समस्या पर कोयला मंत्री को सांसद ने लिया आड़े हाथ
- एसईसीएल में भूमि अधिग्रहण के बदले मुआवजा व रोजगार की समस्या पर उठाए सवाल
- कई मामले ऐसे हैं जिनमें किसान को मुआवजा मिलने के 6 वर्ष बाद भी रोजगार प्राप्त नहीं हुआ।
- पात्र परिवारों को बिना किसी विलंब के रोजगार दिलाया जाए।
Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-06 11:35 GMT
डिजिटल डेस्क,शहडोल। संसद में शून्यकाल के दौरान शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह ने एसईसीएल की कोयला खदानों के लिए भूमि अधिग्रहण में किसानों की समस्या पर केंद्र सरकार के कोयला मंत्री को आड़े हाथ लिया।
सांसद ने कहा कि शहडोल संसदीय क्षेत्र में एसईसीएल की हसदेव एरिया, जमुना-कोतमा, सोहागपुर और जोहिला एरिया में किसानों से भूमि अधिग्रहण के बाद मुआवजे की प्रक्रिया कई वर्षों से लंबित है। यहां कई मामले ऐसे हैं जिनमें किसान को मुआवजा मिलने के 6 वर्ष बाद भी रोजगार प्राप्त नहीं हुआ।
एसईसीएल ने कई किसानों को मुआवजे की सूचना तो दे दी पर राशि अब तक नहीं मिली। सांसद ने कहा कि भूमि अधिग्रहण के बदले मुआवजा और रोजगार की प्रक्रिया में गति लाई जाए। पात्र परिवारों को बिना किसी विलंब के रोजगार दिलाया जाए।