विधायक ने जताई नाराजगी: रेडक्रास की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

  • पंजीयन नहीं तो कैसे चले एंबुलेंस
  • रेलवे से लेकर बाजार क्षेत्र तक वाहनों की गति नियंत्रित रखी जाए।
  • रेडक्रास में कोषाध्यक्ष का पद जल्द भरा जाए।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-03 12:30 GMT

डिजिटल डेस्क,शहडोल। सिविल अस्पताल में पंजीयन नहीं होने के कारण जरूरत पडऩे पर मरीज व परिजन एंबुलेंस का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं तो यह ठीक बात नहीं है। ब्यौहारी रेस्ट हाउस में गुरूवार को आयोजित रेडक्रास की बैठक में यह बात विधायक शरद कोल ने कही।

उन्होंने बैठक से ही आरटीओ को फोन लगाकर एंबुलेंस का पंजीयन करने कहा, जिससे दो एंबुलेंस का संचालन हो सके। आरटीओ ने शीघ्र प्रक्रिया पूरी करने की बात कही। बैठक में बड़ी संख्या में नगर के व्यापारी, अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

बैठक में उठे ये मुद्दे

रेलवे से लेकर बाजार क्षेत्र तक वाहनों की गति नियंत्रित रखी जाए।

जो व्यापारी टीन शेड बाहर बढ़ाकर अतिक्रमण की कोशिश कर रहे हैं तो ऐसा नहीं करें।

रेडक्रास में कोषाध्यक्ष का पद जल्द भरा जाए।

नगर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, जिससे जरूरत पडऩे पर अपराधियों की धरपकड़ में मदद मिले।

Tags:    

Similar News