भास्कर लाइव: रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओं का टोटा

  • प्रवेश द्वार में जहां यात्री आराम कर रहे वहीं श्वानों का डेरा
  • ट्रेनों के रद्द होने की जानकारी गांव से आने वाले कई यात्रियों को नहीं थी।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-02 09:00 GMT

डिजिटल डेस्क,शहडोल। रेलवे स्टेशन शहडोल स्थित प्रवेश द्वार पर फर्श में लेटकर ट्रेन का इंतजार करते यात्री और पास में ही श्वानों का डेरा। अव्यवस्था की यह तस्वीर गुरूवार शाम की है। रेलवे प्रशासन द्वारा शहडोल को बी ग्रेड रेलवे स्टेशन का दर्जा दिए जाने के बाद भी यात्रियों के आराम करने के लिए सुविधायुक्त वेटिंग हाल का इंतजाम नहीं है।

यहां गर्मी और उमस के बीच ही यात्री ट्रेन का इंतजार करने परेशान रहते हैं। यात्रियों ने बताया कि यहां ट्रेन का इंतजार भी इसलिए करना पड़ता है क्योंकि कब मालगाड़ी को पॉसिंग के देने के चक्कर में यात्री ट्रेन को रोक दिया जाए, इसकी गारंटी नहीं रहती है।

ऐसा कई बार होता है जब समय पर चल रही ट्रेनें स्टेशन के प्लेटफार्म तक पहुंचते आधा से लेकर एक घंटे तक लेट हो जाती है। संभाग मुख्यालय में यात्री सुविधाओं को लेकर रेलवे प्रशासन के उदासीन रवैये के यहां और भी उदाहरण हैं। यात्री मांग करते थक गए, लेकिन प्लेटफार्म क्रमांक एक से दो व तीन तक जाने के लिए रैंप का निर्माण नहीं हुआ।

इसका खामियाजा बुजुर्ग और मरीज यात्रियों को आए दिन भुगतना पड़ रहा है। भोपाल, दिल्ली व रायपुर सहित अन्य शहरों को जाने वाली ज्यादातर ट्रेनें यहां रात में हैं। इस बीच बुजुर्ग व मरीज यात्रियों को लोग कंधे पर उठाकर प्लेटफार्म क्रमांक दो व तीन तक ले जाने विवश रहते हैं।

12 यात्री ट्रेनें रद्द, जानकारी के अभाव में स्टेशन पहुंचकर परेशान हुए ग्रामीण

रेलवे प्रशासन ने उमरिया में एनआई वर्क का हवाला देते हुए अंचल से गुजरने वाली 12 यात्री ट्रेनों में कुछ को 27 अगस्त व कुछ को 28 अगस्त से रद्द किया गया है। इन ट्रेनों के रद्द होने की जानकारी गांव से आने वाले कई यात्रियों को नहीं थी। ऐसे यात्री स्टेशन पहुंचकर परेशान हुए।

टिकट लेने के बाद पता चला ट्रेन रद्द है

केलमनिया गांव से बुढ़ार जा रहे यात्री धनीराम यादव ने बताया कि दो लोगों के लिए 20 रूपए में दो टिकट लिया है। टिकट लेने के बाद पता चला कि चंदिया-चिरिमिरी ट्रेन रद्द है। अगली ट्रेन दो घंटे बाद है। टिकट रद्द भी करवाएंगे तो कुछ पैसे नहीं मिलेंगे। अब या तो दो घंटे इंतजार करें या फिर बीस रूपए का नुकसान सहकर बस से बुढ़ार जाएं।

रायपुर जाना था, 3 बजे से कर रहे इंतजार

शहडोल से जैतपुर के रास्ते छत्तीसगढ़ के जनकपुर के समीप बहराशि गांव से आए नरेश सिंह ने बताया कि उन्हें रायपुर जाना है। दोपहर में स्टेशन पहुंच गए हैं। यहां आने पर बताया गया कि रायपुर के लिए ट्रेन रात में है। इतने घंटे यहां ट्रेन का इंतजार करने के दौरान खाने-पीने का बेहतर इंतजाम नहीं है।

ये ट्रेनें रद्द

27 अगस्त से पांच सितंबर तक 18234-33 बिलासपुर-इंदौर- बिलासपुर, 11265 जबलपुर-अंबिकापुर, 18247 बिलासपुर-रीवा, 11201 नागपुर-शहडोल। इसी प्रकार 28 अगस्त से 08269-70 चिरिमिरी-चंदिया-चिरिमिरी, 06617-18 कटनी-चिरिमिरी-कटनी, 11266 अंबिकापुर-जबलपुर, 18248 रीवा-बिलासपुर, 11202 शहडोल-नागपुर ट्रेन 6 सितंबर तक रद्द है। इसके साथ ही शहडोल से गुजरने वाली 30 ट्रेनें अलग-अलग तारीख पर रद्द की गई हैं।

Tags:    

Similar News