शहडोल: उपाध्यक्ष के घर सामने फौरन डामरीकरण अन्य एप्रोच रोड में गिट्टी तक नहीं डली
- वार्ड पार्षद बोले-एक बराबर सभी एप्रोच रोड में होना चाहिए डामरीकरण
- अन्य कई सडक़ों में गिट्टी तक नहीं डाली गई।
- विभाग के इंजीनियर व ठेकेदार सुनते ही नहीं।
डिजिटल डेस्क,शहडोल। लल्लू सिंह चौक से न्यू बस स्टैंड तक निर्माणाधीन मॉडल रोड से जुडऩे वाली एप्रोच सडक़ों को समतल बनाने में नगरपालिका और ठेकेदार द्वारा लापरवाही के साथ मुंहदेखी की जा रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार ठेकेदार द्वारा नगरपालिका उपाध्यक्ष के घर सामने वाली एप्रोच रोड को समतल कर डामरीकरण तो करा दिया, लेकिन अन्य कई सडक़ों में गिट्टी तक नहीं डाली गई। जिसके कारण आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
एलआईसी के सामने वाली और न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी की मेन सडक़ पर कुछ काम किया गया, वहीं तीन एप्रोच सडक़ों में गिट्टी तक नहीं डाली गई। वार्ड पार्षद प्रकाश सोनी का कहना है कि कालोनी की मेन रोड में गिट्टी डाली गई, जिसे मैंने नपा की जेसीबी से लेबल कराया।
विभाग के इंजीनियर व ठेकेदार सुनते ही नहीं। नागरिकों की मांग है कि बरसात के पहले एप्रोच सडक़ों की दशा नहीं सुधारी गई तो रोज हादसे होंगे।