शहडोल: सोन नदी पर कोयला चोरी के लिए 8 जगह अवैध गोफ
- खनिज विभाग और पुलिस ने भरवाई मिट्टी, 10 मिट्रिक टन कोयला जब्त
- खनन के लिए खोदे गए गड्ढों को बंद करवाकर 10 मिट्रिक टन कोयला जब्त किया गया
- ऐसे मामलों पर आगे भी लगातार कार्रवाई की जाएगी।
डिजिटल डेस्क,शहडोल। सोन नदी पर गड्ढा खोदकर (गोफ बनाकर) कोयला चोरी किए जाने मामले में गुरूवार को खनिज और पुलिस की टीम ने कार्रवाई की। 8 स्थान पर कोयले के अवैध खनन के लिए खोदे गए गड्ढों को बंद करवाकर 10 मिट्रिक टन कोयला जब्त किया गया।
हालांकि कार्रवाई के लिए मौके पर खनिज अधिकारी देवेंद्र पटले, अमलाई थाना प्रभारी जेपी शर्मा सहित खनिज और पुलिस की टीम पहुंचने से पहले ही कोयले के अवैध खनन में संलिप्त लोग भाग गए थे। कलेक्टर वंदना वैद्य ने बताया कि ऐसे मामलों पर आगे भी लगातार कार्रवाई की जाएगी।
कोयले का अवैध परिवहन रोकने नाका जरूरी
शहडोल से कोयले का अवैध परिवहन कर कटनी व अन्य शहरों तक परिवहन के मामले में पहले भी आते रहे हैं। ऐसे मामलों पर अंकुश लगाने के लिए जरूरी है कि उपयुक्त स्थान पर नाका लगाई जाए।
जानकार बताते हैं कि नाका लगाकर कोयले के अवैध परिवहन पर अंकुश लगाई जा सकती है। खनिज अधिकारी देवेंद्र पटले ने बताया कि इस संबंध में उच्चाधिकारियों को प्रस्ताव भेजेंगे।