शहडोल: समय से राशन नहीं मिला तो अधिकारियों की सेवा होगी समाप्त
- कमिश्नर ने कहा-दौरों में बंद मिल रही दुकानें, सुधर जाएं नहीं मैं स्वयं कराउंगा एफआईआर
- राशन दुकानें बंद मिल रही हैं और ग्रामीणों द्वारा राशन नहीं मिलने की शिकायतें निरंतर प्राप्त हो रही हैं।
- अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे तत्काल स्थिति को सुधारें।
डिजिटल डेस्क,शहडोल। सहकारिता एवं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारी राशन वितरण प्रणाली को और अधिक बेहतर बनाएं। संभाग की सभी राशन दुकानें निर्धारित तिथियों में खुलना चाहिए और राशन दुकानों के माध्यम से हितग्राहियों को राशन समय पर मिलना चाहिए।
कमिश्नर बीएस जामोद ने अपने ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण का हवाला देते हुए कहा कि मैं ग्रामीण क्षेत्रों में जहां भी जा रहा हूं वहां राशन दुकानें बंद मिल रही हैं और ग्रामीणों द्वारा राशन नहीं मिलने की शिकायतें निरंतर प्राप्त हो रही हैं।
अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे तत्काल स्थिति को सुधारें। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को राशन नहीं मिलने की शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध पुलिस में प्रकरण दर्ज कराऊंगा।
ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए उनकी सेवाएं समाप्त करने की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी। कमिश्नर ने उक्त निर्देश समयवाधि पत्रों की समीक्षा बैठक में खाद्य एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को दिए।
ग्रामीण सडक़ों का निरीक्षण करें
बैठक में कमिश्नर ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के अंतर्गत बनाई गई सडक़ों का निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए कहा कि कार्यपालन यंत्री प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना निर्माण एजेन्सियों के साथ संभाग के सभी सडक़ों का निरीक्षण करें तथा जहां सडक़ें क्षतिग्रस्त हुई हैं उन सभी सडक़ों की मरम्मत वर्षा प्रारंभ होने से पूर्व करें।
यह कार्य तेजी से होना चाहिए। बैठक में दगना प्रथा को पूर्णत: बंद करने के निर्देश देते हुए कमिश्नर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रथा के प्रति लोगों को जागरूक करें।
बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश, उपायुक्त राजस्व मिनिषा पाण्डेय, उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग ऊषा सिंह, अपर संचालक लोक शिक्षण सहदेव मरावी, उप संचालक सामाजिक न्याय प्रज्ञा मरावी, अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सुनील परिहार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।