शहडोल: कोलकाता में बलात्कार-हत्या के विरोध में सैकड़ों महिलाओं ने निकाली मूक रैली
- काली साड़ी पहन 43 संगठनों की महिलाओं ने दो किलोमीटर पैदल चलकर जताया विरोध
- शहर की अलग-अलग 43 संगठनों की महिलाएं बड़ी संख्या में मूक रैली में शामिल हुईं।
- हाथ में तख्ती रखकर ऐसे अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग रखीं।
डिजिटल डेस्क,शहडोल। कोलकाता के अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर का बलात्कार कर हत्या किए जाने के विरोध में शहर की महिलाओं ने गुरूवार को मूक रैली निकाली। विरोध प्रदर्शन के दौरान जयस्तंभ चौक से गुरूवार शाम 4 बजे रैली प्रारंभ होकर गांधी चौक तक पहुंची।
इस दौरान शहर की अलग-अलग 43 संगठनों की महिलाएं बड़ी संख्या में मूक रैली में शामिल हुईं। हाथ में तख्ती रखकर ऐसे अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग रखीं।
मूक रैली में विरोध प्रदर्शन करने वाले संगठनों में भाजपा महिला मोर्चा, प्रेरणा फाउंडेशन, वर्षा योग एवं समाज सेवा संगठन, दिशा वेलफेयर एसोसिएशन, अग्रसेन मातृ समिति, विराट नारी शक्ति सेवा संस्थान, सिंधु महिला शक्ति समिति, दिव्य मुस्कान संस्था, केसरवानी समाज, बंगाली जनकल्याण समिति, जैन महिला परिषद, भारत तिब्बत सहयोग मंच, कसोधन वैश्य समाज, सर्व ब्राह्मण महिला समाज, गहोई महिला मंडल, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ, विप्र संघ महिला मंडला, अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज, सर्व ब्राह्मण युवा समिति, क्षत्राणी मातृशक्ति संगठन, जिए सिंधु सेवा समिति, महेश्वरी महिला मंडल, सत्य सनातन सेवा संघ, सिंधु महिला शक्ति क्लब, केशरिया जागृति वाहिनी, रोटरी क्लब शहडोल, महिला कायस्थ महासभा, कल्याणी वेलफेयर सोसायटी, नवजागृति महिला समूह, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप, वैश्य महासम्मेलन जिला, शहडोल ब्यूटीशियन ग्रुप, ताम्रकार महिला मंडल, लीनेस क्लब ग्रेट, सुनार स्वर्णकार समाज, लेडीज क्लब, पावन जागृति, वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई नगर शहडोल, श्वेतांस वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट, संगिनी फाउंडेशन, विराट नारी मंच, आस्था फाउंडेशन व हिंदू एकता सेवा संघ के सदस्य शामिल रहे।