शहडोल: रेत व लकड़ी का अवैध परिवहन करते वन विभाग ने 3 वाहन किए जब्त

  • वाहन को जब्त कर वन विभाग के बुढ़ार कार्यालय में खड़ा कराया गया है।
  • वैधानिक दस्तावेज नहीं होने पर वाहन को जब्त कर लिया गया।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-03 10:19 GMT

डिजिटल डेस्क,शहडोल। रेत एवं लकड़ी का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर वन विभाग द्वारा तीन वाहनों को जब्त करते हुए कार्रवाई की गई। दक्षिण वन मंडल अंतर्गत गठित स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा बीती रात गश्ती के दौरान वन परिक्षेत्र गोहपारू के बीट लोढ़ी अंतर्गत एक ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 18 एबी 2583 को रोका गया। जिसमें रेत लोड थी।

वाहन चालक मोहम्मद अनवर निवासी ग्राम मोहतरा ने बताया कि यह रेत लोढ़ी के नाले से लोड किया है। वैधानिक दस्तावेज नहीं होने पर वाहन को जब्त कर लिया गया। इसी प्रकार स्पेशल टीम द्वारा 28 जुलाई की रात वन परिक्षेत्र शहडोल अंतर्गत गोरतरा के समीप ट्रक क्रमांक एमपी 18 जेडबी 9978 को रोका गया जिसमें नीलगिरी की लकड़ी लोड थी।

वाहन चालक ने उक्त लकड़ी ग्राम अंडहाई से ओपीएम तक ले जाये जाने की बात बताई लेकिन उसके पास लकड़ी परिवहन संबंधी दस्तावेज नहीं पाए गए, जिस पर वाहन को जब्त कर नरसरहा डिपो में खड़ा कराया गया है।

इसके पूर्व दो दिन पहले भी स्पेशल टीम द्वारा वन परिक्षेत्र बुढ़ार के अमलाई गेट के सामने ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 2970 में लदी नीलगिरी की लकड़ी जब्त की गई। वाहन चालक गंगाराम चौरसिया निवासी ग्राम केल्हौरी, थाना चचाई के पास लकड़ी परिवहन का वैध दस्तावेज नहीं पाया गया।

वाहन को जब्त कर वन विभाग के बुढ़ार कार्यालय में खड़ा कराया गया है। उक्त कार्रवाई डीएफओ श्रद्धा पण्डे्र के मार्गदर्शन में की गई।

Tags:    

Similar News