शहडोल: आखिरकार बिना पाइप डाले मॉडल रोड कराई समतल

  • लोगों ने कहा-भविष्य में फिर बन सकती है जल भराव की समस्या
  • रविवार को नगरपालिका ने सडक़ को समतल बनाकर आवागमन शुरु कराया।
  • बारिश थमने के बाद काटे गए सडक़ में नगरपालिका द्वारा पाइप डालने की योजना बनी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-02 10:41 GMT

डिजिटल डेस्क,शहडोल। नगरपालिका द्वारा मॉडल रोड की कराई गई खुदाई वाले गड्ढे को समतल करा दिया गया। दूसरी ओर लोगों की चिंता और शिकायत यथावत बनी रही कि भविष्य में जल भराव की दिक्कत होगी ही।

गौरतलब है कि विगत दिनों हुई अतिवृष्टि केे चलते शास्त्रीनगर व ऊपरी इलाके में लोगों के घरों में पानी भर गया। जिसके चलते न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी के सामने मॉडल रोड की खुदाई कर जल निकासी का रास्ता बनाया गया।

ऊपरी इलाके से पानी तो निकला लेकिन कालोनी जलमग्न हो गई। बारिश थमने के बाद काटे गए सडक़ में नगरपालिका द्वारा पाइप डालने की योजना बनी, लेकिन इस बात को लेकर विरोध हुआ कि कालोनी में पानी भरने की समस्या बनी रहेगी।

वहीं शास्त्रीनगर इलाके के लोग सडक़ में पाइप डालने की मांग कर रहे थे। विरोधाभासी स्थिति सामने आने के बाद पिछले आठ दिनों से सडक़ को समतल नहीं किया जा सका और यातायात बाधित रहा।

इसके बाद रविवार को नगरपालिका ने सडक़ को समतल बनाकर आवागमन शुरु कराया। लोगों का कहना है कि भविष्य में जलभराव की समस्या बनी रहेगी, इसके लिए जरूरी है कि नगरपालिका मॉडल रोड से कालोनी होते हुए टांकी नाले तक मोटी पाइप लाइन बिछाने का प्रस्ताव बनाए ताकि स्थायी समाधान हो सके।

Tags:    

Similar News