जलजीवन मिशन: फील्ड में चल रहे कार्यों से अनजान इंजीनियर

  • चीफ इंजीनियर के सवालों का नहीं दे पाए जवाब
  • ठेकेदार के भरोसे चल रहा काम
  • इनकी मौजूदगी में जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा हुई।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-19 08:00 GMT

डिजिटल डेस्क,शहडोल। जल जीवन मिशन योजना को लेकर शनिवार को कार्यशाला का आयोजन शहडोल में हुआ तो अधिकांश इंजीनियर मुख्य अभियंता के सवालों का जवाब ही नहीं दे पाए। इस पर मुख्य अभियंता ने कहा कि ज्यादातर इंजीनियर फील्ड में चल रहे कार्यों से अनजान हैं।

इसी का नतीजा है कि वास्तविक स्थिति की जानकारी नहीं है। कार्यशाला सह समीक्षा बैठक में शहडोल संभाग के अनूपपुर, उमरिया और शहडोल जिले से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।

इनकी मौजूदगी में जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा हुई। इसमें इंजीनियरों ने बताया कि 90 से सौ प्रतिशत के करीब गांव की संख्या कितनी है। 90 प्रतिशत से कम प्रगति वाले गांव कितने हैं। समीक्षा उपरांत मुख्य अभियंता यह भी माना कि संभाग में इस दिशा में कड़ाई से काम करने की जरूरत है। ज्यादातर गांव में काम ठेकेदार के भरोसे चल रहे हैं।

Tags:    

Similar News