नागरिकों ने कहा: नदी ने बारिश में जहां तक हद बताई, वहां तक हटे अतिक्रमण
- नदी-नाले के तट तक निर्माण, कहां से निकले पानी
- इस दौरान यहां मवेशी रहते तो कई मवेशियों की जान तक चली जाती।
- अतिक्रमण हटाने में नागरिकों की लापरवाही का खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है।
डिजिटल डेस्क,शहडोल। मुडऩा नदी में पाली रोड पुल के समीप पानी बहाव से सटाकर नगर पालिका ने कांजी हाउस का निर्माण करवा दिया। शुक्रवार को तेज बारिश के बाद नदी उफान पर रही तो पानी कांजी हाउस के ऊपर तक बहा।
जाहिर है इस दौरान यहां मवेशी रहते तो कई मवेशियों की जान तक चली जाती। गनीमत रही बारिश के दौरान मवेशी नहीं रहे। इसी प्रकार दूसरी ओर तट से सटाकर हुए निर्माण की बाउंड्रीवाल गिर गई।
नागरिकों का कहना है कि बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर रहे तो अपनी सीमा भी बता दी। ऐसे में नदी ने जहां तक हद बताई, वहां तक की जगह खाली करवाना जरूरी है। नदी और नालों से पानी निकासी के रास्ते पर बेहिसाब निर्माण हो जाने से लोगों के घरों में पानी भर रहा है। अतिक्रमण हटाने में नागरिकों की लापरवाही का खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है।
इन स्थानों पर बढ़ी नागरिकों की परेशानी
- के स्क्वेयर माल के सामने व पीछे शास्त्री नगर
- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी
- ग्रीन सिटी कॉलोनी
- पोंडा नाला के समीप निर्मित कॉलोनी
- श्रीराम रेसीडेंसी कॉलोनी
- पटेल नगर
- गांधी चौक
- पांडवनगर रोड
- सूर्या इंटरनेशनल होटल के पीछे
- सिंचाई विभाग कार्यालय के पीछे