मंत्री बिसाहूलाल की सभाओं में दिख रहा उम्र का असर
भाषण में मुद्दे रहे गायब, पुराने काम गिनाते नजर आए नेता
डिजिटल डेस्क शहडोल। मध्यप्रदेश में हर हाल में सरकार बनाने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने टिकट वितरण के कई मापदंडों में परिवर्तन किया। उम्र का बंधन तो हटाया ही, परिवारवाद को भी अपनाया। इसी के चलते प्रदेश सरकार के खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह 73 वर्ष की उम्र में एक बार फिर अनूपपुर विधानसभा सीट पर पार्टी का टिकट पा गए लेकिन उनकी उम्र का असर उनके प्रचार और संपर्क अभियान के साथ चुनावी सभा में भी दिख रहा है। गांव-गांव हो रहीउनकी सभाओं में अब गिनती के लोग पहुंच रहे हैं। यहां तक कि अब बिसाहू दो-चार मिनट से ज्यादा का भाषण भी नहीं दे पा रहे हैं। उम्र का सभाओं और संपर्क अभियान पर असर का नजारा रविवार को अनूपपुर जिले के ग्राम छातापटपर में दिखा। गांव खूंटाटोला स्थित सिद्ध बाबा में जनसभा के दौरान गिनती के लोग ही नजर आए। यहां बतौर भाजपा उम्मीदवार मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने महज 2 मिनट ही भाषण दिया।
पार्टी पदाधिकारियों की भी तैयारी नहीं
खूंटाटोला में बिसाहू के भाषण के पहले भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने बोलना शुरू किया तो उनकी तैयारी भी अधूरी नजर आई। भाषण के दौरान गांव के नाम में गलती करते हुए 'बीड़Ó बोल गए। उनकी इस गलती को आसपास मौजूद लोगों ने सही करते हुए खूंटाटोला कहने कहा। इस जनसभा में दोनों के भाषण में मुद्दे भी गायब रहे, भाषण में दो से तीन दशक पुराने काम गिनाते रहे। सभा में लोगों की उपस्थिति ने भी अनूपपुर जिला भाजपा संगठन की जमीनी चुनावी तैयारी की हकीकत सामने ला दी।