शहडोल: बाबू की गड़बड़ी पकडऩे तीसरे दिन भी खंगाले दस्तावेज

  • सीएमएचओ कार्यालय में रीवा कोषालय की टीम ने एक-एक व्हाउचर की पड़ताल की
  • कर्मचारी की वास्तविक राशि के साथ ही अतिरिक्त की राशि का आंकड़ा अलग-अलग निकाला जा रहा है।
  • कर्मचारी और अतिरिक्त राशि स्वयं व पत्नी छाया चक्रवर्ती के खाते में ट्रांसफर कर लेता था।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-22 12:50 GMT

डिजिटल डेस्क,शहडोल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय में पदस्थ लेखापाल सत्येंद्र चक्रवर्ती द्वारा शासकीय राशि पत्नी के खाते में डालने मामले की जांच तीसरे दिन भी चली।

रीवा कोषालय से पहुंची टीम ने गुरूवार को वाउचर सहित अन्य दस्तावेज खंगाले। टीम के सदस्यों ने बताया कि जांच आगे भी चलेगी। आरोपी बाबू ने 2018 से कई कर्मचारियों के बिल पर ज्यादा राशि अंकित कर जरूरी राशि संबंधित कर्मचारी और अतिरिक्त राशि स्वयं व पत्नी छाया चक्रवर्ती के खाते में ट्रांसफर कर लेता था।

जांच टीम के सदस्यों ने बताया कि गड़बड़ी पकडऩे के लिए एक-एक दस्तावेज खंगाल रहे हैं। जांच इसलिए कठिन है क्योंकि जिन कर्मचारियों की राशि आरोपी बाबू ने अपने व पत्नी के नाम ट्रांसफर की है, इसमें कर्मचारी की वास्तविक राशि के साथ ही अतिरिक्त की राशि का आंकड़ा अलग-अलग निकाला जा रहा है।

Tags:    

Similar News