शहडोल: आईसीयू प्रभारी की जांच के लिए उपायुक्त ने कही जांच टीम गठित करने की बात

  • कई डॉक्टर ओपीडी में नहीं बैठते हैं
  • जिला अस्पताल में चल रही अव्यवस्था
  • जांच टीम गठित करने की बात कही है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-17 10:28 GMT

डिजिटल डेस्क,शहडोल। जिला अस्पताल में आईसीयू प्रभारी वसीम खान को लेकर मंगलवार को हुई शिकायत पर संयुक्त कमिश्नर मगन सिंह कनेश ने जांच टीम गठित करने की बात कही है। शिकायत में यह भी बताया गया कि कई डॉक्टर ओपीडी में नहीं बैठते हैं।

ऐसे डॉक्टरों से इमरजेंसी में चिकित्सा की जरूरत पड़ जाए तो इलाज करने भी नहीं आते हैं। आईसीयू में केवल उन्हीं मरीजों को भर्ती होने की ज्यादा सुविधा मिलती है जो मरीज ऐसे डॉक्टरों से निजी प्रेक्टिस में परामर्श लेते हैं।

जिला अस्पताल में चल रही अव्यवस्था की शिकायत पर सिविल सर्जन डॉ. जीएस परिहार ने बताया कि शिकायत गंभीर है, कार्रवाई प्रस्तावित करेंगे।

सर्जिकल से लेकर गायनिक वार्ड तक देखते हैं मरीज: डॉ. खान

आरोपों को लेकर डॉ. वसीम खान ने बताया कि आईसीयू के जिस मरीज को लेकर विवाद है उनके सीटी स्केन रिपोर्ट में टीबी डिटेक्ट हुआ है। जहां तक बात ओपीडी में बैठने की है तो कई बार ओपीडी में बैठने के दौरान ही टीएसी व अन्य मरीजों को देखने के लिए बुलाया जाता है इसलिए ओपीडी में कुर्सी खाली रहती है।

अस्पताल में एक मेडिसिन डॉक्टर को सर्जिकल व गायनिक वार्ड से लेकर अन्य मरीजों को भी देखना पड़ता है। इसके अलावा वीआईपी ड्यूटी व शिविर में ड्यूटी लगने के कारण वहां भी जाना पड़ता है।

Tags:    

Similar News