टेटकामोड़-ब्यौहारी सडक़ निर्माण: व्हाट्सएप ग्रुप से कार्य प्रगति की डेली मॉनिटरिंग
- चार दिन में एक किलोमीटर सबग्रेड का हुआ काम
- अलग-अलग स्थानों पर दस से 14 मीटर चौड़ाई में सडक़ निर्माण के लिए फॉरेस्ट से क्लीयरेंस मिला है।
- फॉरेस्ट एरिया में साढ़े 5 मीटर चौड़ी सडक़ बनाकर दोनों किनारों पर सोल्डर का काम किया जाएगा।
डिजिटल डेस्क,शहडोल। टेटकामोड़-ब्यौहारी सडक़ निर्माण की धीमी रफ्तार पर प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला की फटकार का असर दिखने लगा है। फॉरेस्ट एरिया में ही चार दिन में एक किलोमीटर सबग्रेड का काम हुआ। भैंसहा गांव के आसपास तेजी से काम चल रहा है।
निर्माण में तेजी के बाद संभावना जताई जा रही है अक्टूबर तक की डेडलाइन में सडक़ निर्माण का काम पूरा हो जाएगा। बतादें कि प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने 28 अगस्त को शहडोल दौरे में जिला कार्यसमिति की बैठक में प्वाइंट टू प्वाइंट कार्य की समीक्षा की।
इसके बाद कमिश्नर श्रीमन शुक्ला ने एक व्हाट्सअप ग्रुप बनाया। इसमें प्रभारी मंत्री के साथ ही कलेक्टर डॉ. केदार सिंह व एमपीआरडीसी के अधिकारियों को जोड़ा गया। इस ग्रुप में ठेकेदार द्वारा प्रतिदिन होने वाले काम की फोटो अपलोड की जा रही है।
एमपीआरडीसी डीएम के अनुसार फॉरेस्ट एरिया में साढ़े 5 मीटर चौड़ी सडक़ बनाकर दोनों किनारों पर सोल्डर का काम किया जाएगा। यहां अलग-अलग स्थानों पर दस से 14 मीटर चौड़ाई में सडक़ निर्माण के लिए फॉरेस्ट से क्लीयरेंस मिला है।
अभी सबग्रेड के उपर बारिश के कारण गिट्टी का काम नहीं हो पा रहा है। जमीन ठोस होने के साथ ही यह काम भी तेजी से आगे बढ़ेगा। उल्लेखनीय है कि शहडोल से रीवा रोड पर टेटकामोड़ से ब्यौहारी के बीच निर्माणाधीन सडक़ निर्माण के काम में लेटलतीफी के कारण नागरिकों को आए दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।