रक्षाबंधन आज: खरीददारी के लिए बाजार में उमड़ी भीड़
- राखी के साथ मिठाई व कपड़ों की दुकानों में हुई जमकर खरीददारी
- कन्फर्म टिकट नहीं फिर भी हर किसी को घर जाने की जल्दी
- आरक्षित बोगियों मेें भी जनरल डिब्बों जैसा हाल है।
डिजिटल डेस्क,शहडोल। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को मजबूती प्रदान करने वाला रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त को मनाया जाएगा। पर्व को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। शहर में रक्षाबंधन से संबंधित सामग्रियों की दुकानें सजी हुई हैं।
खासकर राखी, रुमाल और मिठाई की दुकानों को विशेष ढंग से सजाया गया है। जहां खरीददारी के लिए महिलाओं की अपार भीड़ उमड़ रही है। पर्व के एक दिन पहले अवकाश होने के बाद भी रविवार को सभी दुकानें खुली रहीं। जहां खरीददारी के लिए सबसे ज्यादा महिलाएं पहुंचीं।
राखी के साथ मिठाई व कपड़ों की दुकानों में अधिक भीड़ रही। बारिश होने के बाद भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ। इस बार दुकानों में हर उम्र के लोगों की पसंद के अनुसार राखियां सजी हुई हैं। बच्चे से लेकर युवा व बुजुर्गों के अनुरूप सामानों की बिक्री हुई।
त्यौहार को लेकर ट्रेनों में भीड़, पैर रखने की जगह नहीं
कन्फर्म टिकट नहीं फिर भी हर किसी को घर जाने की जल्दी
रक्षाबंधन त्यौहार के चलते ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। त्यौहार में जल्दी घर पहुंचने के लिए लोग टिकट कन्फर्म नहीं होने के बावजूद यात्रा करने को मजबूर हैं। कम दूरी से लेकर लंबे रूट की ट्रेनों में एक समान भीड़ देखने को मिल रही है।
आरक्षित बोगियों मेें भी जनरल डिब्बों जैसा हाल है। टिकट कन्फर्म होने की आश में लोग खड़े होकर भी यात्रा कर रहे हैं। ट्रेनों में अधिक भीड़ शनिवार की शाम से लेकर दूसरे दिन भी देखने को मिली। गौरतलब है कि सोमवार को रक्षाबंधन और दूसरे दिन मंगलवार को कजलियां का पर्व मनाया जाएगा।
दूर दराज से आकर जिले में नौकरी करने वालों ने पहले से टिकट आरक्षित कराया, इनमें सें कईयों के कन्फर्म नहीं हुए। ट्रेनों में यात्रा करने वालों की अधिक संख्या महिलाओं की दिखी, जो अपने भाईयों को राखी बांधने के लिए मायके की यात्रा पर रहीं।