शहडोल: मोदी की गारंटी में शामिल है शहडोल में एयरपोर्ट निर्माण, फिर भी बेपरवाही

  • भोपाल में 3 माह से दबी 74 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की फाइल
  • शहडोल में एयरपोर्ट निर्माण के लिए जमीन चिन्हित करने कहा गया।
  • पहले जो जमीन चिन्हित करने में लेटलतीफी हुई अब जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव भेज दिया गया है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-20 13:20 GMT

डिजिटल डेस्क,शहडोल। मोदी की गारंटी में शामिल शहडोल एयरपोर्ट निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की फाइल तीन माह से भोपाल में दबी है। शहडोल जिला प्रशासन द्वारा 7 मार्च को 74.364 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण के लिए प्रस्ताव बनाकर फाइल भोपाल भेजा गया तो इसमें तीन माह बाद भी आगे की कार्रवाई का इंतजार है।

जमीन अधिग्रहण में विलंब का असर एयरपोर्ट निर्माण पर पड़ेगा। विमानन विभाग द्वारा 13 जुलाई 2023, 11 सितंबर 2023, 17 जनवरी 2024 व 5 फरवरी 2024 को चार बार पत्र लिखकर शहडोल में एयरपोर्ट निर्माण के लिए जमीन चिन्हित करने कहा गया। पहले जो जमीन चिन्हित करने में लेटलतीफी हुई अब जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव भेज दिया गया है तो भोपाल में फाइल आलमारी से बाहर नहीं निकल रही है।

पीएमश्री एंबुलेंस सेवा की सुविधा भी मिलती

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 15 जून से पीएमश्री एयर एंबुलेंस सेवा की शुरूआत की गई तो इसकी सौगात शहडोल संभाग को नहीं मिल सकी। शहडोल में एयरपोर्ट नहीं होने के कारण जरूरत पडऩे पर लोगों की परेशानी बढ़ जाती है। अंचल के उद्योगपति लंबे अरसे से शहडोल में एयरपोर्ट निर्माण की मांग करते आए हैं।

74.364 जमीन में 44.077 हेक्टेयर निजी जमीन

शहडोल एयरपोर्ट निर्माण के लिए तीन गांव में 74.364 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव भेजा गया है। इसमें 44.077 हेक्टेयर निजी जमीन भी अधिग्रहित की जाएगी। जिन गांव में जमीन अधिग्रहित होनी है उनमें कटकोना में 25.918 हेक्टेयर कुल जमीन में 21.118 हेक्टेयर निजी जमीन, पिपरतरा में 8.678 हेक्टेयर में 2.92 हेक्टेयर निजी और लालपुर में 39.768 हेक्टेयर में 20.039 हेक्टेयर निजी जमीन शामिल है।

Tags:    

Similar News