शहडोल: कमिश्नर के निर्देश-सीएमएचओ करें फील्ड का दोरा, मौसमी बीमारियों पर रखें नजर

  • फर्जी चिकित्सकों का तैयार होगा डाटा
  • सभी फर्जी चिकित्सों के नाम सूचीबद्ध कर कार्यवाही करें।
  • पशु चिकित्सक बरसात के मौसम में पशुओं बीमारियों की निगरानी रखें।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-19 12:16 GMT

डिजिटल डेस्क,शहडोल। ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में फर्जी चिकित्सक लोगों का उपचार कर रहे हैं तथा लोगों से मनमाने तौर पर फीस की वसूली कर रहे हैं। कमिश्नर बीएस जामोद ने ऐसे सभी फर्जी चिकित्सों के विरूद्ध कड़ी करने के निर्देश संभाग के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए हैं।

सभी फर्जी चिकित्सों के नाम सूचीबद्ध कर कार्यवाही करें। विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह एवं उनका मैदानी अमला सजगता के साथ कार्य करें।

बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों पर विशेष निगाह रखें तथा उल्टी दस्त होने की खबरें मिलने पर तत्काल टीम भेजकर बेहतर से बेहतर उपचार मुहैया कराएं। बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश, उपायुक्त राजस्व मिनिशा पाण्डेय, मुख्य अभियंता विद्युत वितरण कंपनी शिशिर श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री जल संसाधन आरपी सिंह, संयुक्त संचालक कृषि जेएस पेंद्राम, उपायुक्त सहकारिता सुरेखा आनन्द, अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सुनील परमार, उपायुक्त जनजाति कार्य विभाग ऊषा सिंह, सीएमएचओ डॉ.एके लाल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

समीक्षा बैठक में यह भी दिए निर्देश

-संभाग के दगना संभावित 48 गांवों में महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग विशेष जागरूकता शिविरों का आयोजन करेंगे। शिविरों में संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।

-संभाग में पशु टीकाकरण का कार्य 31 जुलाई तक पूर्ण कराएं। पशु चिकित्सक बरसात के मौसम में पशुओं बीमारियों की निगरानी रखें।

-नकली व अमानक खाद, बीज बेचने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई के साथ किसानों की शिकायतों को अति गंभीरता से लें।

-बैठक में विद्युत वितरण व्यवस्था, जनमन योजना, पौधरोपण कार्यक्रम एवं सहकारिता विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई।

Tags:    

Similar News