शहडोल: जिला पंचायत सीइओ के आदेश के विरोध में धरने पर बैठीं ब्यौहारी जनपद अध्यक्ष
- दो दिन के धरने के बाद कमिश्नर के नाम सौंपे गए ज्ञापन में गिनाईं कई समस्याएं
- जनपद अध्यक्ष ने सोमवार को धरना प्रारंभ किया तो प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा।
- विभिन्न मांगों को लेकर कमिश्नर के नाम ज्ञापन सौंपकर धरना समाप्त की।
डिजिटल डेस्क,शहडोल। जनपद ब्यौहारी में स्थाई जनपद सीइओ की मांग के बीच जिला पंचायत सीइओ राजेश जैन द्वारा एसडीओ विजय सिंह को जनपद सीइओ का प्रभार दिए जाने व अंचल में होने वाले सरकारी निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार सहित अन्य समस्याओं के विरोध में जनपद ब्यौहारी की जनपद अध्यक्ष आकांक्षी सिंह ही धरने पर बैठ गईं।
जनपद अध्यक्ष ने सोमवार को धरना प्रारंभ किया तो प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा।
इस बीच मंगलवार को ब्यौहारी एसडीएम सहित अन्य अधिकारी स्वतंत्रता दिवस उत्सव को ध्यान रखते हुए धरना स्थगित करने की बात कही। जिस पर विभिन्न मांगों को लेकर कमिश्नर के नाम ज्ञापन सौंपकर धरना समाप्त की।
मांगों में सहायक यंत्री विजय सिंह को ब्यौहारी से हटाने की मांग के बीच जिला पंचायत सीईओ द्वारा उल्टे जनपद ब्यौहारी का जनपद सीइओ बनाए जाने, जनपद पंचायत ब्यौहारी कार्यालय के सामने संचालित शराब दुकान को अन्यत्र संचालित किए जाने सहित अन्य समस्याओं संबंधी ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया है, कार्रवाई की मांग की गई है।