शहडोल: लखनऊ से बिलासपुर जा रही बस पलटी, 20 घायल

  • चालक सहित तीन गंभीर, मिठौरी के पास हुआ हादसा
  • दुर्घटना के बाद पलटी बस को सडक़ से हटवाकर आवागन चालू कराया गया।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-05 10:49 GMT

डिजिटल डेस्क,शहडोल। उत्तरप्रदेश के लखनऊ से छग के बिलासपुर जा रही यात्री बस सिंहपुर थाना क्षेत्र के मिठौरी के जंगल के पास पलट गई। जिससे बस में सवार 20 से अधिक यात्री घायल हो गए।

चालक सहित तीन यात्रियों को आई गंभीर चोट के चलते शहडोल रेफर किया गया। छत्तीसगढ़ के भोरम देव कम्पनी की बस क्रमांक सीजी 09 जेएल 7181 लखनऊ से कवर्धा बिलासपुर जा रही थी। बुधवार की सुबह 6 बजे सिंहपुर से 3 किलोमीटर दूर मिठौरी जंगल के मोड़ में चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई।

जिस स्थान में बस पलटी वहां पर अंधा मोड़ है। टर्न करते समय बस बिजली के पोल से टकराते हुए सडक़ पर जा पलटी। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने सिंहपुर पुलिस को जानकारी दी।

थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। यातायात पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचने में सिंहपुर पुलिस की मदद की।

थाना प्रभारी सिंहपुर आरपी रावत ने के अनुसार 20 यात्री घायल हुए। जिनका सिंहपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया। जबकि गंभीर रूप से घायल बस चालक व तीन अन्य को शहडोल रैफर किया गया। दुर्घटना के बाद पलटी बस को सडक़ से हटवाकर आवागन चालू कराया गया। यात्रियों को चाय-नाश्ते की व्यवस्था कर पुलिस ने दूसरी बस से गंतव्य की ओर रवाना कराया।

Tags:    

Similar News