पकरिया के बगीचे में दिखेगी जनजातीय परंपराओं की झलक

पानी निकालने ठिकरी से लेकर झोपड़ी व अन्य सामग्री हो रही तैयार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-23 09:45 GMT

डिजिटल डेस्क,शहडोल।

पकरिया के जल्दी टोला स्थित बगीचे में 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनजातीय समाज के वरिष्ठजनों से संवाद करेंगे तो उन्हे बगीचे में जनजातीय परंपराओं की झलक भी देखने को मिलेगी। अंचल में प्रतिदिन की जीवन शैली में प्रचलित परंपराओं को बगीचे में प्रदर्शित करने की तैयारी चल रही है। गुरुवार को पानी निकालने के लिए ठिकरी तैयार कर रहे कटकोना के बढ़ई शिवकुमार ने बताया कि वे पानी निकालने के लिए ठिकरी तैयार कर रहे हैं। यहां झोपड़ी सहित अन्य सामग्री भी तैयार की जा रही है।

लालपुर से पकरिया तक बेरिकेडिंग, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम की तैयारी चल रही है। गुरुवार को लालपुर मैदान से लेकर पकरिया गांव तक सडक़ किनारे खंभे गाडऩे का काम किया गया। लगभग 5 किलोमीटर लंबाई में सडक़ के दोनों ओर बेरिकेडिंग की तैयारी है।

तैयार हो रहा 5 डोम

पीएम को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग लालपुर स्थित मैदान में पहुंचेंगे। यहां 5 डोम तैयार हो रहा है। गुरूवार को मंच और आसपास सुरक्षा के लिए सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गई। मंच के पीछे हेलीपेड तैयार करने का काम तेजी से चला।

Tags:    

Similar News