बाणसागर डेम के तीन गेट खुले: प्रति सेंकेंड छोड़ा जा रहा 910 घनमीटर पानी

  • एक साथ ज्यादा मात्रा में पानी छोड़े जाने से डेम के नीचे के गांव में नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया।
  • डेम की जलभराव क्षमता का 90.63 प्रतिशत है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-27 09:58 GMT

डिजिटल डेस्क,शहडोल। बाणसागर डेम सोमवार को लबालब हो गया। इसी के साथ जलसंसाधन विभाग द्वारा डेम के तीन गेट (डेढ़-डेढ़ मीटर) के खोल दिए गए। तीनों गेट से प्रति सेकेंड 910 घनमीटर पानी छोड़ा जा रहा है।

एक साथ ज्यादा मात्रा में पानी छोड़े जाने से डेम के नीचे के गांव में नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। कुम्हिया गांव में मछली पकडऩे गए ग्रामीण फंस गए, जिन्हे बड़ी मशक्कत से निकाला गया।

बतादें कि बाणसागर डेम में 341.64 मीटर पर पूरा पानी भरता तब डेम में कुल जलभराव 5430 मिलीयन घनमीटर होता है। सोमवार शाम 6 बजे तक 341.08 मीटर के साथ डेम में 4921 मिलीयन घनमीटर पानी का भराव दर्ज किया गया। जो कि डेम की जलभराव क्षमता का 90.63 प्रतिशत है।

Tags:    

Similar News