शहडोल: अलग-अलग तारीख पर 46 ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • 24 अगस्त से 5 सितम्बर के बीच होने वाले कार्य का असर अंचल से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों पर पड़ेगा।
  • इसमें 46 यात्री ट्रेनें रद्द रहेंगी।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-16 09:50 GMT

डिजिटल डेस्क,शहडोल। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल के उमरिया स्टेशन को तीसरी रेल लाइन से जोडऩे के लिए उमरिया स्टेशन में नॉन इंटरकनेक्टिविटी का कार्य किया जायेगा। 24 अगस्त से 5 सितम्बर के बीच होने वाले कार्य का असर अंचल से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों पर पड़ेगा। इसमें 46 यात्री ट्रेनें रद्द रहेंगी।

इसमें 28 अगस्त, 4 व 11 सितम्बर को रानी कमलापति (हबीबगंज) से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति (हबीबगंज)- सांतरागाछी एक्सप्रेस, 28 अगस्त से 5 सितम्बर तक चिरमिरी से चलने वाली 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल, चंदिया रोड से चलने वाली 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी- पैसेंजर स्पेशल, कटनी से चलने वाली 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल, चिरमिरी से चलने वाली 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल, 29 एवं 31 अगस्त, 03, 05 एवं 07 सितम्बर को चिरमिरी से चलने वाली 05755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल, 29 एवं 31 अगस्त 3, 5 व 7 सितम्बर को अनूनपुर से चलने वाली 05756 अनुनपुर- चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल, 27 अगस्त से 5 सितम्बर तक बिलासपुर से चलने वाली 18234-33 बिलासपुर-इंदौर- बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस, 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस, 28 अगस्त से 6 सितम्बर तक 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस, 27 अगस्त से 4 सितम्बर तक 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस, 28 अगस्त से 05 सितम्बर तक रीवा से चलने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस, 27 अगस्त से 5 सितम्बर तक नागपुर से चलने वाली 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस, 28 अगस्त से 05 सितम्बर 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस, 28 एवं 30 अगस्त, 02 एवं 04 सितम्बर 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल, 29 एवं 31 अगस्त, 3 एवं 5 सितम्बर 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल, 29 अगस्त 02 एवं 05 सितम्बर 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस, 30 अगस्त, 03 एवं 06 सितम्बर12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस, 27 अगस्त, 01 एवं 03 सितम्बर 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस, 28 अगस्त, 02 एवं 04 सितम्बर कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें शामिल हैं।

Tags:    

Similar News