शहडोल: शहर में पेयजल के लिए बिछेगी 40 किलोमीटर नई पाइप लाइन
- 40 किलोमीटर पुरानी पाइप लाइन भी बदली जाएगी
- अधिकांश परिवार हैंडपंप से पेयजल की जरूरतें पूरी करने विवश हैं।
- 40 किलोमीटर लंबी पुरानी पाइप लाइन को बदलकर नई पाइप लाइन बिछाने की तैयारी है।
डिजिटल डेस्क,शहडोल। शहर में 40 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन का विस्तार कर उन घरों तक पीने का पानी पहुंचाया जाएगा, जहां अब तक पाइप लाइन नहीं बिछी थी। इसके साथ ही कई दशक पहले बिछी पाइप लाइन को बदला जाएगा।
इसमें 40 किलोमीटर लंबी पुरानी पाइप लाइन को बदलकर नई पाइप लाइन बिछाने की तैयारी है। 21 करोड़ रूपए से होने वाले इस कार्य के लिए नगर पालिका ने टेंडर जारी कर दिया है। बारिश बाद काम प्रारंभ होगा। नपा उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने बताया कि सर्वे का काम ठेकेदार को ही दिया गया है। इसी योजना में 5 पानी की टंकी भी बननी है।
7 हजार घरों में नहीं पेयजल की सुविधा-
जल जीवन मिशन में गांव-गांव प्रत्येक घरों तक पीने के लिए शुद्ध पेयजल इंतजाम के बीच शहर में 7 हजार से ज्यादा घरों तक नगर पालिका पीने की पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं करवा पाई है।
इनमें से अधिकांश परिवार हैंडपंप से पेयजल की जरूरतें पूरी करने विवश हैं। गर्मी के मौसम में हैंडपंप का पानी कम होने जाने पर परेशानी बढ़ जाती है। ज्यादातर परिवार पेयजल के लिए नलकूप से भूजल पर निर्भर हैं।