भास्कर पड़ताल: 20 कंज्यूमर पर सवा करोड़ रूपए बिजली बिल बकाया
- 15 सरकारी संस्थाएं तो 5 ही निजी, किसी ने साल भर तो किसी ने पांच माह से जमा नहीं किया बिजली बिल
- विभाग के कर्मचारी बिजली कनेक्शन काटने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।
- जिले में बिजली बिल की राशि हर माह आधे से ज्यादा उपभोक्ता जमा नहीं कर रहे हैं।
डिजिटल डेस्क,शहडोल। जिले में 20 बकाएदारों पर ही बिजली बिल सवा करोड़ रूपए से ज्यादा बकाया है। इनमें 15 सरकारी विभाग हैं। जिसमें हास्टल से लेकर स्कूल व नल-जल योजनाएं शामिल हैं। इन बड़े बकाएदारों द्वारा बकाया बिजली बिल जमा करने में मनमानी का आलम यह है कि किसी ने एक साल तो किसी ने पांच माह से बिजली बिल जमा नहीं किया।
इसके बाद भी विभाग के कर्मचारी बिजली कनेक्शन काटने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। एक से डेढ़ हजार रूपए बकाया राशि होने पर खटाखट बिजली कनेक्शन काटने वाले विभाग के अधिकारियों की बड़े बकाएदारों पर मेहरबानी समझ से परे है।
जानकर ताज्जुब होगा कि बिजली बिल बकाया और समय पर राशि जमा नहीं करने मामले में सरकारी विभागों का रवैया ज्यादा मनमाना है।
टॉप-20 बड़े बकायेदार
14 लाख 59 हजार 791 कन्या शिक्षा परिसर 24 नवंबर 2023 को डेढ़ लाख रूपए ही जमा
12 लाख 25 हजार 645 रूपए शिक्षा परिसर पश्चिम 2 जून 2023 को 1 लाख 85 हजार रूपए जमा
8 लाख 89 हजार 353 रूपए शिक्षा परिसर ने 2 जून 2023 को 1 लाख 85 हजार रूपए जमा कर शेष बिल जमा करना ही भूल गए.
7 लाख 45 हजार 356 रूपए शिक्षा विभाग खन्नौधी का है, जिसमें अंतिम बार 14 अप्रैल को 1 लाख 20 हजार रूपए जमा हुआ.
6 लाख 17 हजार 924 रूपए राजेश तिवारी अमझोर का बकाया, इसमें 31 मार्च 2023 को सिर्फ 80 हजार रूपए जमा।
5 लाख 72 हजार 615 रूपए धीरज तिवारी पथरियाटोला का बकाया, इसमें 7 जून 2022 को 2 लाख 15 हजार 250 रूपए जमा करने के बाद शेष राशि अप्राप्त.
5 लाख 58 हजार 326 रूपए पुलिस लाइन वाटर सप्लाई का बकाया, अंतिम बार 1206 रूपए 21 मई 2022 को जमा.
6 लाख 43 हजार 596 रूपए रघुनाथ स्टील इंडस्ट्रीज धनपुरी का बकाया,
5 लाख 41 हजार 761 रूपए प्राचार्य कटकोना का बकाया, अंतिम बार 24 नवंबर 2023 को 65 हजार 725 रूपए जमा.
4 लाख 68 हजार 69 रूपए सिंहपुर नल जल योजना का सरपंच पर बकाया.
3 लाख 87 हजार 323 रूपए आरआई शहडोल का, अंतिम बार 16 मई 2024 को 69 हजार 807 रूपए जमा.
4 लाख 68 हजार 69 रूपए एमपीपीटीसीएल सबस्टेशन खमरौद का बकाया.
2 लाख 29 हजार 201 रूपए संजय सिंह घोरसा ब्यौहारी का बकाया, अंतिम बार 14 फरवरी को 3 लाख 11 हजार 675 रूपए जमा.
4 लाख 11 हजार 745 रूपए बुढ़ार के पकरिया स्थित पब्लिक स्कूल का बकाया, अंतिम बार 30 मार्च 2024 को 6 लाख रूपए जमा.
4 लाख 2 हजार 288 रूपए एसडीओ बीएसएनएल बिरौड़ी का बकाया.
3 लाख 92 हजार 748 रूपए अस्सिटेंट इंजीनियर सिविल पीएच-3 का बकाया.
3 लाख 59 हजार 725 रूपए राजकुमार गुप्ता दरौड़ी का बकाया, अंतिम बार 17 मई 2024 को ढाई लाख रूपए जमा.
3 लाख 44 हजार 371 रूपए रविंद्र तिवारी सलैया का बकाया, अंतिम बार 13 मार्च 2024 को 3 लाख रूपए जमा.
3 लाख 34 हजार 247 रूपए एईपीएचई बुढ़ार केशवाही का बकाया, अंतिम बार 29 मार्च 2023 को दो लाख रूपए जमा.
3 लाख 17 हजार 652 रूपए नल जल योजना ङ्क्षसहपुर का सरपंच पर बकाया।
आधे से ज्यादा उपभोक्ता जमा नहीं कर रहे बिजली बिल
जिले में बिजली बिल की राशि हर माह आधे से ज्यादा उपभोक्ता जमा नहीं कर रहे हैं। जिले भर में 2 लाख 94 हजार बिजली के उपभोक्ता हैं। इनमें से मई माह में 81 हजार 834 ने ही 13 करोड़ 50 लाख रूपए जमा किया। जून माह में 77 हजार 127 उपभोक्ताओं ने 12 करोड़ 70 लाख रूपए जमा किया।
फैक्ट फाइल
2 लाख 94 हजार 807 कुल उपभोक्ता.
93 करोड़ 70 लाख रूपए बिजली बिल बकाया.
91 हजार ऐसे उपभोक्ता जिनको अटल गृह ज्योति योजना में हर माह दो से ढाई सौ रूपए ही बिजली बिल आ रहा.
90 हजार उपभोक्ताओं का बिजली बिल हर माह 1 हजार रूपए से कम.
हर माह काट रहे 25 हजार कनेक्शन, रसूखदारों पर नहीं जुटा पा रहे कार्रवाई की हिम्मत
बिजली विभाग का दावा है कि हर माह बिजली बिल बकाया पर 25 से 30 हजार कनेक्शन काटे जा रहे हैं। खासबात यह है कि इन दावों के विपरीत रसूखदारों के कनेक्शन काटने की हिम्मत बिजली विभाग के अधिकारी नहीं जुटा पा रहे हैं।
बुढ़ार में कई ऐसे सफेदपोश हैं जिनका बिजली बिल दो से ढाई लाख रूपए तक बकाया है पर इनके कनेक्शन नहीं काटे गए। इसी प्रकार ब्यौहारी, जयसिंहनगर, गोहपारू व शहडोल शहर में कई ऐसे उपभोक्ता हैं जिनकी बकाया राशि एक लाख से दो लाख रूपए व उससे अधिक है पर कार्रवाई नहीं हो रही है।
बिजली बिल बकाया को लेकर अब कुर्की के निर्देश आए हैं, इस पर शीघ्र ही कार्रवाई प्रस्तावित करेंगे। जो उपभोक्ता लगातार 3 माह से बिल जमा नहीं कर रहे हैं तो उनके बिल पर 418 रूपए की पैनाल्टी लग जाएगी।
डीके तिवारी, (डीई बिजली विभाग शहडोल)