Satna News: ट्रक से भिड़ी स्कूटी, एक की मौत, दो युवक घायल

  • एक की जान चली गई तो दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
  • राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उचेहरा लाया गया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-19 08:14 GMT

Satna News: उचेहरा थाना अंतर्गत पथरहटा टोल प्लाजा के पास स्कूटी सवार तीन युवक खड़े ट्रक से भिड़ गए, जिनमें एक की जान चली गई तो दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि मज्जू पुत्र दद्दू कोल 21 वर्ष, निवासी बंशीपुर, थाना मैहर, हाल खोखर्रा और साजन पुत्र रामप्रसाद कोल 22 वर्ष निवासी खोखर्रा के साथ बुधवार शाम को स्कूटी पर सवार होकर मैहर से खोखर्रा आ रहे थे, जबकि अभयराज कोल पुत्र रज्जन कोल 19 वर्ष, निवासी पोखरिया टोला-बंशीपुर, उनका पथरहटा टोल प्लाजा के पास इंतजार कर रहा था।

तकरीबन साढ़े 7 बजे टोल प्लाजा से एक किलोमीटर आगे निकलते ही सडक़ के दूसरी तरफ खड़े अभय के पास जाने के लिए जैसे ही मज्जू ने स्कूटी आगे बढ़ाई, तभी गाड़ी अनियंत्रित होकर लकड़ी से लोड ट्रक से टकरा गई।

इस घटना में मज्जू और साजन के साथ अभय भी बुरी तरह घायल हो गया। तीनों को राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उचेहरा लाया गया, जहां डॉक्टर ने मज्जू कोल को मृत घोषित कर दिया, जबकि साजन और अभयराज को प्राथमिक उपचार के बाद सतना रेफर कर दिया।

बताया गया है कि मृतक मज्जू काफी समय से अपने ननिहाल खोखर्रा में नाना भूरा कोल के साथ रहता था।

Tags:    

Similar News