Satna News: बोलेरो से आए युवकों ने पार्किंग मैनेजर को पीटा

  • रेलवे स्टेशन परिसर में गुंडागर्दी से फैली अफरा-तफरी
  • कुछ देर तक तांडव करने के बाद हमलावर भाग निकले।
  • जीआरपी ने घायलों का मेडिकल कराया और अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-12-02 14:02 GMT

Satna News: रेलवे स्टेशन की पार्किंग में रविवार दोपहर को चार पहिया वाहन से आए गुंडों ने जमकर तांडव करते हुए पार्किंग मैनेजर समेत कर्मचारियों की बेदम पिटाई कर दी। इस घटना की रिपोर्ट कर जीआरपी जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि दोपहर लगभग 1 बजे पार्किंग मैनेजर दयाराम पुत्र रामाधार दाहिया 45 वर्ष, निवासी पतेरी थाना सिविल लाइन, अपने कर्मचारियों के साथ ड्यूटी पर था।

इसी दौरान वीआईपी पार्किंग में किसी प्राइवेट कंपनी का डिलेवरी ब्वॉय सामान पहुंचाने के बाद बाइक लेकर जाने लगा तो कर्मचारियों ने पार्किंग शुल्क मांग लिया, इसी बात पर विवाद शुरू हो गया, जिसमें किसी पार्किंग कर्मी ने उसे तमाचा जड़ दिया।

कायमी कर जांच में जुटी जीआरपी

तब उक्त बाइक सवार ने किसी साथी को फोन कर दिया, जो बोलेरो वाहन से आधा दर्जन लोगों को लेकर आ धमका। पार्किंग में पहुंचते ही गुंडों ने लाठी-डंडे और बेसबॉल बैट से दयाराम पर हमला कर दिया, तो उसे बचाने आए अन्य कर्मचारियों की भी पिटाई कर दी।

कुछ देर तक तांडव करने के बाद हमलावर भाग निकले। बताया गया है कि जिस गाड़ी से आरोपी आए थे, उसके पीछे की तरफ विद्युत विभाग लिखा हुआ था। मारपीट की घटना सामने आते ही जीआरपी ने घायलों का मेडिकल कराया और अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News