Satna News: बाइक शोरूम में चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार, 3.50 लाख का सामान बरामद
- सुबह शोरूम खुलने पर चोरों की करतूत पता चली तो पीडि़त ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई
- दोनों से कड़ी पूछताछ की गई, जिसमें आरोपियों ने चोरी का जुर्म स्वीकार करलिया।
Satna News: बाइक शोरूम में चोरी का खुलासा कर सिटी कोतवाली पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके कब्जे से बाइक समेत चोरी का सामान भी जब्त किया गया है। टीआई रावेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि 26 नवंबर की रात को अज्ञात बदमाशों ने पन्ना नाका के पास संचालित यश टीवीएस शोरूम को निशाना बनाया और खिडक़ी के रास्ते अंदर घुसकर नई मोटरसाइकिल, 4 चांदी के सिक्के, एक लैपटॉप, 8 बैट्री, 8 बॉक्स, ऑयल, हेडलाइट, हैंडल और काउंटर से नकदी निकालकर चंपत हो गए।
अगली सुबह शोरूम खुलने पर चोरों की करतूत पता चली तो पीडि़त ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिस पर जांच प्रारंभ की गई।
5 दिन के अंदर किया खुलासा
शोरूम में चोरी की शिकायत प्राप्त होते ही पुलिस ने शोरूम और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के साथ मुखबिरों के जरिए संदिग्धों को चिन्हित किया और 5 दिन के अंदर ही प्रमुख संदेही राज पुत्र हीरालाल कुशवाहा 20 वर्ष, निवासी पोंड़ी थाना कोठी, के साथ शुभम पुत्र मुन्नीलाल चौधरी 23 वर्ष, निवासी अहिरगांव, थाना सिविल लाइन को हिरासत में ले लिया।
दोनों से कड़ी पूछताछ की गई, जिसमें आरोपियों ने चोरी का जुर्म स्वीकार करलिया। तब उनकी निशानदेही पर बाइक, लैपटॉप, बैटरी, हैंडल, ऑयल, चांदी के सिक्के, हेडलाइट और नकदी सहित 3 लाख 50 हजार का सामान बरामद कर लिया गया। दोनों आरोपियों को रविवार दोपहर विशेष न्यायालय में पेश कर सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।