सती अनुसुईया जंगल में डकैती के लिए जुटे यूपी के 5 बदमाश गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, सतना। चित्रकूट पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे 5 अंतरराज्यीय बदमाशों को सती अनुसुईया के जंगल से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। थाना प्रभारी अभिषेक पांडेय ने बताया कि बुधवार की रात को कुछ बदमाश सती अनुसुईया मोड़ पर एकत्र होकर आश्रम के पास रहने वाले राधेश्याम पांडेय के घर में डकैती की योजना बना रहे थे, जिसकी सूचना मुखबिर से मिलते ही तीन पार्टियां बनाकर दबिश दी गई तो बदमाश भागने लगे। तब घेराबंदी कर 5 आरोपियों को पकड़ लिया गया, जिनकी पहचान प्रमोद पुत्र रतनलाल साहू 25 वर्ष, रिंकू पुत्र सुरेशचंद्र चौरसिया 24 वर्ष, दीपू उर्फ दीपक पुत्र रतनलाल साहू 23 वर्ष, अनुराग उर्फ आदित्य पुत्र किशनलाल सोनी 22 वर्ष और लवलेश पुत्र रामदीन यादव 29 वर्ष, निवासी बांदा-यूपी के रूप में की गई।
असलहे से लैश थे आरोपी:-
आरोपियों के कब्जे से 315 बोर के दो कट्टे, दो जिंदा कारतूस, दो चाकू और कुल्हाड़ी समेत साढ़े 22 हजार का सामान जब्त किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने सती अनुसुईया में रहने वाले राधेश्याम पांडेय के घर की रेकी के बाद डकैती के इरादे से एकत्र होने का खुलासा कर दिया। लिहाजा आईपीसी की धारा 399, 402, आम्र्स एक्ट की धारा 25/27 और एडी एक्ट की धारा 11/13 की कायमी कर सभी को गुरुवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।