लोकसभा चुनाव: दिल्ली दरबार में असली पावर पवार, इस चुनाव में छह उम्मीदवारों ने लगाई हैट्रिक

  • लोकसभा चुनाव में छह उम्मीदवारों ने लगाई हैट्रिक
  • शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने एकतरफा जीत दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-05 13:25 GMT

डिजिटल डेस्क, पुणे. असली राष्ट्रवादी किसकी, संस्थापक शरद पवार की या भतीजे अजित पवार की? देशभर में यह गूंज पार्टी टूटने के बाद से ही चल रही थी। चुनाव आयोग ने अजित पवार का पलड़ा भले ही भारी माना, लेकिन जनता के दरबार में चाचा शरद पवार बीस साबित हुए। बारामती की सीट पूरे देश के लिए चर्चा थी। यहां शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने एकतरफा जीत दर्ज की। इस सीट पर सुप्रिया ने अपनी भाभी (अजित पवार की पत्नी) सुनेत्रा को 2019 की तुलना में कम मतों से हराया। महाराष्ट्र की 10 सीटों पर शरद पवार की राकांपा के उम्मीदवार थे। 8 को वे दिल्ली ले जाने में कामयाब रहे। पश्चिम महाराष्ट्र में चार उम्मीदवार खड़े किए थे, जिसमें से तीन उम्मीदवार जीते। सातारा की सीट पर कामयाबी नहीं मिली। पुणे जिले की शिरूर सीट से अमोल कोल्हे, माढ़ा से धैर्यशील मोहिते पाटील, बारामती से सुप्रिया सुले, अहमदनगर से नीलेश लंके ने जीत दर्ज की है। इसके अलावा दिडोंरी से भास्कर भगरे, भिवंडी से सुरेश म्हात्रे, वर्धा से अमर काले ने भी जीत दर्ज की। बीड में राकांपा (शरद) उम्मीदवार बजरंग सोनवणे कड़े मुकाबले में भाजपा की पंकजा मुंडे को हराने में कामयाब रहे। गठबंधन के दलों को सहयोग कर जीत दिलाने में उनकी प्रमुख भूमिका रही।

लोकसभा चुनाव में छह उम्मीदवारों ने लगाई हैट्रिक

लोकसभा चुनाव में भाजपा, शिवसेना (शिंदे) और शिवसेना (उद्धव) के कुल छह उम्मीदवारों ने हैट्रिक लगाई है। तीनों दलों के दो-दो प्रत्याशियों ने लगातार तीसरी बार चुनाव जीता है। इस चुनाव में भाजपा के नागपुर सीट से उम्मीदवार तथा केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी और रावेर सीट से भाजपा उम्मीदवार रक्षा खडसे ने लगातार तीसरी बार चुनाव जीतकर हैट्रिक लगाई है। जबकि भिवंडी सीट से भाजपा उम्मीदवार तथा केंद्रीय राज्य मंत्री कपिल पाटील, धुलिया सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. सुभाष भामरे, नंदूरबार सीट से भाजपा उम्मीदवार हिना गावित, वर्धा सीट से भाजपा उम्मीदवार रामदास तडस और सांगली सीट से भाजपा प्रत्याशी संजय पाटील और गडचिरोली-चिमूर सीट से भाजपा उम्मीदवार अशोक नेते हैट्रिक नहीं लगा पाए। यानी भाजपा के कुल 8 में से 6 उम्मीदवार हैट्रिक से चूक गए हैं। जबकि शिवसेना (शिंदे) के कल्याण सीट से श्रीकांत शिंदे और मावल सीट पर शिवसेना (शिंदे) के उम्मीदवार श्रीरंग बारणे ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल करके हैट्रिक लगाई है।

Tags:    

Similar News