सड़कों पर बहाया दूध, भाव नहीं मिलने से किसान नाराज

  • भाव नहीं मिलने से किसान नाराज
  • बहाया दूध

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-30 09:46 GMT

डिजिटल डेस्क, पुणे. दूध का उचित मूल्य नहीं मिलने से नाराज सोलापुर जिले के सरकोली (पंढरपुर) में रयत क्रांति एसोसिएशन और दूध उत्पादक किसानों ने सड़क पर दूध बहाकर विरोध जताया। इस दौरान किसान आक्रामक भी दिखाई दिए। एक ओर राज्य सरकार ने 3/5 और 8/15 को 25 रुपए के बजाय 34 रुपये कीमत की गारंटी दी है। लेकिन राज्य में निजी और सहकारी दुग्ध संघों ने परिवहन खर्च रोजाना 20 पैसे से बढ़ाकर 1 रुपए कर दिया है। इस वजह से किसानों को 28, 29 रुपए से ऊपर का रेट नहीं मिल रहा। आक्रोशित किसानों ने रयत क्रांति एसोसिएशन और दूध उत्पादक संघों के खिलाफ दूध सड़क पर फेंक कर विरोध जताया।

Tags:    

Similar News